ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों पर चढ़ा दी कार, लोगों ने की तोड़फोड़

दिल्ली के खुरेजी इलाके में तनाव, लोगों ने पुलिस थाने को घेरा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईद के मौके पर बुधवार को दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने नमाज अदा कर रहे लोगों को टक्कर मार दी. इसमें 17 लोग घायल हो गए हैं. हादसा पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में एक मस्जिद के पास हुआ. इसके तुरंत बाद ही इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पकड़ में नहीं आया कार चालक

इलाके की डिप्टी पुलिस कमिश्नर मेघना यादव ने कहा, "अब तक 17 लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया है और हमने आरोपी ड्राइवर का पता भी लगा लिया है. हम उसे गिरफ्तार करेंगे. इस तरह सुरक्षा की चूक, खासकर ईद के मौके पर कैसे हुई, इसकी छानबीन जारी है."

चश्मदीदों के मुताबिक मस्जिद के बाहर लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार आई और उन्हें टक्कर मार दी. लोगों ने कार का पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं पाए.

हादसे के बाद भड़का गुस्सा

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा किया. सैंकड़ों लोगों ने इलाके में स्थित जगतपुरी थाने को घेर लिया. नाराज लोगों ने पथराव किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की. इसमें डीटीसी की एक बस के साथ ही चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. इस हंगामे का शिकार आसपास से गुजरने वाले कुछ लोग भी हुए. कुछ लोगों को चोटें आई हैं.

लोग पुलिस से इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनका कहना था कि जब तक पुलिस ने बैरिकेड लगाए रखी तब तक सब ठीक था लेकिन बैरिकेड हटाते ही होंडा सिटी कार सड़क में घुस गई. लोगों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश नहीं की. हादसे और हंगामे के कारण इलाके में लंबा जाम भी लगा. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव है और मामला न बिगड़े इसलिए भारी पुलिस बस तैनात है.

पुलिस का कहना है कि वो आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×