ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP, उत्तराखंड से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव

नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इन सीटों में 10 उत्तर प्रदेश से, जबकि एक उत्तराखंड से है, जिनके लिए 9 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती भी 9 नवंबर को ही होगी. नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी. जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर होगी.

नवंबर में उत्तर प्रदेश से जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पूनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव और वीर सिंह शामिल हैं. वहीं उत्तराखंड से राज बब्बर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.

चुनाव प्रकिया के लिए गाइडलाइन्स

चुनाव आयोग ने अपने प्रेस नोट में इन गाइडलाइन्स का जिक्र किया है:

  • चुनाव से जुड़ी गतिविधि के दौरान हर व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा
  • हॉल/ कमरे/परिसर की एंट्री पर सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी, सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×