ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव, उसी दिन आएंगे नतीजे

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके लिए 5 अगस्त को मतदान होगा. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके लिए 5 अगस्त को मतदान होगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 18 जुलाई है. चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान किया है. उपराष्ट्रपति का चुनाव राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. हामिद अंसारी दो बार से इस पद पर हैं. चुनाव पांच अगस्‍त को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी. 

कौन बनेगा उपराष्ट्रपति

कुछ दिन पहले तक केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍लाह का नाम इस पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा था, हालांकि वेंकैया ने खुद को इस रेस से बाहर बताया था. अब जबकि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का ऐलान हो गया है तो बीजेपी नए नामों पर चर्चा करेगी और जल्द ही कुछ और नाम सामने आएंगे.

वहीं राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारा गया है, तो वहीं विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. दोनों नेताओं ने अपना नामांकन भर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×