ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC के ताजा फैसले से कम हुई योगी सरकार के मंत्रियों की मुश्किल

चुनाव आयोग ने पांच सीटों पर चुनाव के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 18 सितंबर को होगी वोटिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग के ताजा फैसले ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राह को आसान कर दिया है. अब चुनाव आयोग ने 18 सितंबर को 5 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया है. ऐसे में अब सीएम योगी समेत सरकार के वो 5 मंत्री जो फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, के सदन में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है.

दरअसल, यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पांच मंत्री ऐसे हैं जो फिलहाल न तो विधायक (MLA) हैं और न ही विधान परिषद सदस्य (MLC). जबकि नियमानुसान मंत्री पद पर बने रहने के लिए शपथ लेने के 6 महीने के भीतर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य होता है.

योगी समेत इन मंत्रियों को है सदन में सदस्यता की दरकार

यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा फिलहाल सूबे के दोनों सदनों में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं. इन मंत्रियों की छह महीने की मियाद 19 सितंबर को पूरी हो रही है. MLC के चुनाव के नतीजे 18 सिंतबर को ही आने हैं. मतलब मीयाद खत्म होने से एक दिन पहले.

चुनाव आयोग ने आसान की योगी की राह

समाजवादी पार्टी के चार और बहुजन समाज पार्टी के एक विधान परिषद सदस्य के इस्तीफा देने के बाद पांच सीटें भी खाली हो गईं थीं. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से सिर्फ चार सीटों पर ही मध्यावधि चुनाव कराए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसकी वजह से योगी के एक मंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ते दिख रही थी.

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता जयवीर सिंह का कार्यकाल एक साल से कम समय बचा होने के चलते चुनाव आयोग ने इस सीट पर दोबारा चुनाव कराने से इंकार कर दिया था. लेकिन मंगलवार को चुनाव आयोग ने दोबारा से अधिसूचना जारी करके रिक्त हुई जयवीर सिंह की सीट पर भी चुनाव कराने फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनके इस्तीफे के बाद खाली हुईं थीं 5 MLC सीटें

बता दें कि विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक वाजपेयी और बहुजन समाज पार्टी के जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद विधान परिषद की पांच सीटें खाली हुई थीं. बीजेपी के पास विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में संख्या बल है, लिहाजा उसके प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

ये है पांच MLC सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम

इन पांच सीटों के चुनावों के लिए 31 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर रखी गई है. इसके बाद 8 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 11 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 18 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×