ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

महाराष्ट्र-हरियाणा में चुनाव एक साथ, देश की 65 सीटों पर उपचुनाव भी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कर रहे हैं संबोधित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इनके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

इन चुनावों के लिए 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन को दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है.

बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं हरियाणा विधानसभा का टर्म 2 नवंबर को पूरा हो जाएगा.

इन तारीखों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

2:12 PM , 21 Sep

देवेंद्र फडणवीस ने की लोगों से मतदान की अपील

महाराष्ट्र चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियां साथ बैठकर फैसले लेती हैं.

फडणवीस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,‘इलेक्शन कमीशन ने लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान करें. लोकतंत्र में लोग सरकार से सवाल करते हैं और उम्मीदें रखते हैं, लेकिन यह अधिकार नैतिक तौर पर उन्हें ही है, जो मतदान करने जाते हैं. ’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:46 PM , 21 Sep

64 सीटों पर होगा उपचुनाव

21 अक्टूबर को ही देश के कई राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश शामिल हैं. इनका रिजल्ट भी 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

12:18 PM , 21 Sep

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

  • हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
  • महाराष्‍ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
  • महाराष्‍ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता हैं
  • हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं
  • हरियाणा में 1.3 लाख EVM का इस्‍तेमाल होगा
  • महाराष्‍ट्र में 1.8 लाख EVM का इस्‍तेमाल होगा
  • उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा है 28 लाख रुपये
  • हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर तक
  • उम्‍मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • कॉलम छोड़ने पर उम्‍मीदवारी रद्द होगी
  • चुनावी खर्च की निगरानी कमिश्नर करेंगे
  • मुख्य चुनाव आयुक्त की अपील- चुनाव में प्लास्टिक का उपयोग न करें.
  • सोशल मीडिया पर भी रहेगी आयोग की नजर
  • सारे उम्मीदवारों को हथियार करने होंगे जमा
12:18 PM , 21 Sep

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का होगा इंतजाम: सुनील अरोड़ा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इन चुनावों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी तादाद में तैनाती की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Sep 2019, 9:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×