चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. पूरे चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरु होने वाली वोटिंग 19 मई तक चलेगी. 23 मई को मतगणना की जाएगी.
पहले फेज का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवा फेज 6 मई, छठवां फेज 12 मई और सातवें फेज का चुनाव 19 मई को होगा.
- 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2019
- 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होगी वोटिंग, 23 मई को रिजल्ट
- चार राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे विधानसभा चुनाव
- अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम में होंगे विधानसभा चुनाव
- इसक साथ ही 34 विधानसभा में होंगे उपचुनाव
- 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2019
पीएम का ट्वीट- 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव आ गया है'
इलेक्शन कमीशन के लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव आ गया है.'पीएम ने लिखा, 'अपने पार्टिसिपेशन से 2019 के चुनावों को सफल बनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान पड़े.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लोकसभा चुनाव तारीखों के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम पर निशाना साधा
चार राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे.
पहले फेज में 91 लोकसभा सीटों पर, दूसरे में 97 सीटों पर, फेज 3 में 115 सीटों पर और 4 में 71 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं 5वें फेज में 51 सीटों पर, छठवें और सातवें में 59-59 सीटों पर चुनाव होंगे.
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्ष्यद्वीप, दिल्ली, पांडिचेरी और चंडीगढ़ समेत 22 राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे.
कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में, असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उड़ीसा में चार चरणों में, कश्मीर में पांच चरणों में, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे.