जिस तरह कोर्ट के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने पर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट होता है मतलब अदालत की अवमानना होती है उसी तरह अब चुनाव आयोग चाहता है कि उसकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ उसे भी कार्रवाई का अधिकार दिया जाए.
चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय को एक पत्र लिखकर इस बारे में कहा है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, चुनाव आयोग ने करीब एक महीने पहले कानून मंत्रालय को एक पत्र लिख कर कहा था कि चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार चुनाव आयोग को भी मिलना चाहिए.
चुनाव आयोग चाहता है कि कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट एक्ट 1971 में संशोधन करके चुनाव आयोग की बात न मानने वाले, उसकी छवि खराब करने वाले या उससे सहयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार दिया जाए.
चुनाव आयोग ने पाकिस्तान का किया जिक्र
चुनाव आयोग ने अपने इस पत्र में पकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा है कि पाकिस्तान और कई देशों में चुनाव आयोग के पास इस बात का अधिकार है कि उसके खिलाफ अनाप शनाप बोलने वालों पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से मिले होने का लगाया था आरोप
गोवा और पंजाब विधान सभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के ईवीएम पर सावला उठाया था. और चुनाव आयोग पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक प्रोटो टाइप ईवीएम को हैक कर के चुनाव आयोग के असली ईवीएम को भी निशाने पर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)