ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसियान में मोदी-अबे की मुलाकात के दौरान उलटा लगा तिरंगा

पीएम मोदी की जापान यात्रा के दौरान हुआ तिरंगे का अपमान. जापानी पीएम से हाथ मिलाने के दौरान उल्टा लगा रहा तिरंगा. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया पहुंचे हुए हैं. सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ मुलाकात की. लेकिन, इस दौरान भारत को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.

दरअसल, जब जापान की मीडिया के सामने पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष से हाथ मिला रहे थे तो उस समय भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ उल्टा लगा नजर आया.

दोनों प्रधानमंत्रियों के पीछे उनके देश के झंडे लगे हुए थे. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के पीछे लगे तिरंगे में हरे रंग की पट्टी ऊपर और केसरिया रंग की पट्टी नीचे नजर आई.

आधिकारिक सूत्रों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘‘जल्दबाजी में यह भूल हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण था.’’

मोदी मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं. इस दौरे में वह आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में दो उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इसके साथ ही वह कल मलेशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×