मुंबई से नेवार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान की गुरुवार को कजाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
अधिकारियों के मुताबिक, इस विमान ने रात लगभग दो बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. बाद में इसका रूट बदलकर सुबह 7.30 बजे कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी.
विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है.
अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि दूसरे कारणों से विमान का मार्ग बदला गया. अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ ही घंटों में अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क पहुंचने वाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)