ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवाओं के आने वाले हैं अच्छे दिन, इस साल नौकरी के बेहतरीन मौके

इस साल रोजगार इंडस्ट्री में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इन क्षेत्रों में युवाओं को मिलेंगे मौके

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल युवाओं के लिए नौकरी के बेहतरीन मौके आने वाले हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रोजगार इंडस्ट्री में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ये बात एक सर्वे में उभरकर सामने आयी है.

मानव संसाधन क्षेत्र की प्रमुख तकनीकी कंपनी पीपुल स्ट्रांग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) के सहयोग से वैश्विक स्तर पर योग्यता का आंकलन करने वाली कंपनी 'व्हीबॉक्स' ने ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2018' में यह आंकलन पेश किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस साल रोजगार इंडस्ट्री में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इन क्षेत्रों में युवाओं को मिलेंगे मौके
(इंफोग्राफः राहुल गुप्ता/क्विंट हिंदी)

नौकरी के लिए तैयार लोगों का आंकड़ा हाई लेवल पर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल नौकरियों के लिए तैयार लोगों का आंकड़ा 45.60 फीसदी पर पहुंच गया है. यह अब तक का सबसे ऊंचा लेवल है. चार साल पहले यानी 2014 में नौकरी हासिल करने योग्य आबादी का प्रतिशत मात्र 33 फीसदी था. यह हाल के कुछ सालों में व्यापक बदलाव को दिखाता है.

इस फील्ड में नौकरी के बेहतरीन मौके

इंजीनियरिंग, मेडिकल, कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले और अन्य प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवाओं को नौकरी के बेहतरीन मौके इस साल उपलब्ध हो सकते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल सेक्टर, बैंकिंग, फाइनेंस सर्विस और बीमा क्षेत्रों में भी युवाओं की भर्ती बढ़ने की उम्मीद है.

इनोवेशन से नए-नए क्षेत्रों में नई नौकरियां पैदा होंगी. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , रोबोटिक्स और डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्रों से यह संकेत मिल रहा है कि इन क्षेत्रों में करियर बनाने के नए अवसरों में उछाल आने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी प्रमाणिक है सर्वे

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए व्हीबॉक्स ने एक समग्र योग्यता मांग टेस्ट और आपूर्ति रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ शेयर किया जिसका उन्होंने समर्थन किया.

रिपोर्ट को तैयार करने के लिए इस टेस्ट का 5200 विश्वविद्यालयों और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में प्रसार किया गया. साथ ही नियोक्ताओं का रूख जानने के लिए 12 प्रमुख उद्योगों के 120 से ज्यादा नियोक्ताओं के बीच प्राइमरी रिसर्च सर्वे किया गया.

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 69 फीसदी लोगों ने साफ तौर पर माना कि ऑटोमेशन का प्रभाव रोजगार पर पड़ा है, 24 फीसदी नियोक्ताओं ने यह संकेत दिया कि आने वाले समय में एनालिटिक्स फील्ड में रोजगार बढ़ेंगे, जबकि 15 फीसदी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×