ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN सलाहकार शिखा गर्ग सहित 4 भारतीयों की प्लेन क्रैश में मौत

UNDP) की सलाहकार शिखा गर्ग अपने कामकाज के सिलसिले में UN के एनवायरमेंट प्रोग्राम की मीटिंग के लिए नैरोबी जा रही थीं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिखा गर्ग जो कि संयुक्त राष्ट्र की सलाहकार थीं और भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के साथ काम कर रहीं थीं उन सहित 4 भारतीयों की रविवार को इथोपिनय प्लेन क्रैश में मौत हो गई. नैरोबी बाउंड ‘बोइंग 737’ विमान के रविवार सुबह अद्दीस अबाबा से टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान क्रैश हो गया और 8 क्रू मेंबर सहित 149 यात्रियों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) की सलाहकार शिखा गर्ग अपने कामकाज के सिलसिले में UN के एनवायरमेंट प्रोग्राम की मीटिंग के लिए नैरोबी जा रही थीं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि “मैं शिखा के परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रही हूं. मैंने शिखा के पति को भी लगातार कॉल कर रही हूं. कृपया मुझे उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद करें”

भारतीय दूतावास ने बाकी भारतीयों की भी पहचान की है जिसमें पंगेश भास्कर विद्या, हंसिनी पंगेश विद्या, नुकावरपु मनीषा की भी मौत हुई है.

प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों की मौत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''मुझे इथओपियन एयरलाइन्स प्लेन ET 302 के क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. इस क्रैश में हमने 4 भारतीय नागरिक गंवा दिए. मैंने उनके परिवारों के सहयोग और सहायता के लिए इथियोपिया में भारतीय उच्चायुक्त से बात की है.''

पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×