देश के 32 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 560 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोग कितने जागरुक है और कितनी गंभीरता दिखा रहे है इसको लेकर कुछ सर्वे आए है.
सर्वे में बताया गया कि लोग इस बीमारी को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं और साफ-सफाई का कितना ख्याल रख रहे है. सरकार की ओर से जारी किये गये नियम कानूनों का पालन कर रहें या नहीं. यह सर्वे आईएएनएस-सीवीओटर किया है. 22 देशों में किए गए इस पोल में 20 हजार से अधिक उत्तरदाताओं से जवाब मांगे गए. पिछले दो सप्ताह में प्रत्येक देश में पुरुषों और महिलाओं के प्रतिनिधि नमूने का साक्षात्कार आमने-सामने, या तो टेलीफोन या ऑनलाइन माध्यम से कराया गया.
सिर्फ 12 प्रतिशत भारतीयों ने अपनाया सेल्फ-क्वारंटाइन
भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 433 पहुंच गई है, ऐसे में सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए सेल्फ-क्वारंटाइन को अपनाया है. वहीं, 88 प्रतिशत लोगों ने अभी भी कोई सावधानी नहीं बरती है.
88 फीसदी लोग बरत रहे सावधानी
कोरोना से लड़ने के लिए 88 प्रतिशत भारतीय खुद को इस महामारी से बचाने के लिए सावधानियां बरत रहे हैं. वहीं 12 फीसदी लोग अब भी इससे खुद को और दूसरों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं.
78 प्रतिशत लोग 'हैड सैनिटाइजर' का प्रयोग नहीं कर रहे
कोरोना से साबधानी बरतने के लिए हैंड सेनिटिजर का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है तब 78.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इसको सही नहीं मानते हैं. सिर्फ 21 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सैनिटाइटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कोविड-19 के बावजूद केवल 27 प्रतिशत लोग घरों में
कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए केवल 27 प्रतिशत भारतीय ही घरों में रह रहे हैं या सार्वजनिक जगहों से दूरी बना रहे हैं, जबकि 73 प्रतिशत लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं.
78.5 लोग 'सेल्फ आइसोलोशन' के खिलाफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर रविवार को जनता कर्फ्यू भले ही हिट रहा हो, लेकिन 72.8 प्रतिशत लोगों ने अभी भी माना है कि 'सेल्फ आइसोलेशन' या 'सोशल डिस्टेंस' बनाना कोई सही विचार नहीं है.
84 प्रतिशत ने माना सरकार ने कोरोना को अच्छी तरह से संभाला
भारत में 84 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कोरोनोवायरस महामारी को अच्छी तरह से संभाल रही है.
कोविड-19 से लड़ने के लिए 75 प्रतिशत लोग धो रहे हाथ
कोरोनावायरस से लड़ने के असरदार तरीकों में से एक अच्छे से हाथ धोना है. इस बात की पुष्टि की जा चुकी है, ऐसे में 75 प्रतिशत वैश्विक उत्तरदाताओं ने कहा कि वह वायरस से लड़ने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से धो रहे हैं.
बता दें भारत मे कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत से कोरोना के प्रसार के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई जारी रखने को कहा है. भारत में कोरोना के अब तक 492 मामले सामने आ चुके हैं. इस प्रसार को रोकने के लिए देशभर के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)