ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा बोले-सजा के ढाई साल तो अस्पताल में कटे

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे शर्मा ने कहा, मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी काफी मदद की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा ने कहा है कि लखन भैया फर्जी मुठभेड़ कांड में उन्होंने साढ़े तीन साल की सजा में से ढाई साल अस्पताल में बिताए थे. मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर चर्चित रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शर्मा पालघर के नालासोपारा इलाके में एक रैली में बोलते दिख रहे हैं. शर्मा शिवसैनिक के टिकट पर नालासोपारा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस रैली में शर्मा कह रहे हैं कि इस समय महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुश्किल घड़ी में उनकी बड़ी मदद की थी. इस वीडियो में शर्मा कह रहे हैं

मेरी जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में शिंदे साहब ने मेरी काफी मदद की. साढ़े तीन साल की जेल की सजा के दौरान मैंने ढाई साल अस्पताल में बिताए. यह सिर्फ शिंदे साहब की मदद से संभव हुआ.  

शर्मा के प्रवक्ता ने कहा, वायरल वीडियो का इससे कोई मतलब नहीं

हालांकि शर्मा से संपर्क करने पर उनके प्रवक्ता ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसका इससे कोई संबंध नहीं है. इस मामले पर शिंदे ने कहा कि शर्मा पुलिस अफसर के तौर पर उस वक्त (इस केस के दौरान) ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद करना कोई अपराध नहीं है.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे शर्मा ने कहा, मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी काफी मदद की
इकबाल कास्कर को गिरफ्तार कर ले जाते एंटी एक्सटॉर्शन टीम के पूर्व इंचार्ज प्रदीप शर्मा 
(फाइल फोटो : PTI)

एक सौ से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके शर्मा 2006 में छोटा राजन गिरोह के बदमाश रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार हुए थे. उन्हें साढ़े तीन साल की सजा हुई थी. बाद में राज्य सरकार ने उन्हें 2008 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. हालांकि 2013 में एक सेशन कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था. 2017 ने उन्हें पुलिस में बहाल कर दिया गया था. लेकिन एंटी फिरौती सेल के चीफ रहे शर्मा ने वीआरएस ले लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×