वन रैंक वन पेंशन के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने पैसों को लेकर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि यहां मामला सिर्फ न्याय और सम्मान का है.
पूर्व सैनिकों का कहना है कि यदि सरकार कह दे कि वे इस बारे में कुछ नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि देश में क्या हो रहा है. किसानों के लिए कोई सम्मान नहीं है और पूर्व सैनिकों के लिए भी कोई सम्मान नहीं है. पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर 509 दिन से क्यों खड़े हैं, क्योंकि हिंदुस्तान की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया है.राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
सरकार मांगे माफी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों को पीटा गया, घसीटा गया, यह सही नहीं है. राहुल गांधी ने इसके लिए सरकार से पूर्व सैनिक के परिवार के लोगों से माफी मांगने के लिए कहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर वन रैंक वन पेंशन लागू करने के मामले में जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
वन रैंक वन पेंशन के मामले में राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार पुतला भी जलाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)