ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: एस्सार फोन टैपिंग से लीक हुई ये गुप्‍त बातचीत

एस्सार फोन टैपिंग कांड के खुलासे की दूसरी किश्त में पढ़िए कॉल रेट्स तय होने में रिलायंस कर्मचारियों की बातचीत.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

द क्विंट ने मंगलवार को आपको एस्सार फोन टैपिंग में सामने आई विवादास्पद फोन कॉल्स की डि‍टेल आपको दी थी. इन कॉल्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री के प्रमुख सचिव और रिलायंस के कर्मचारी के बीच कंपनी हित में होने वाली बातचीत शामिल थी.

इस सीरीज की दूसरी कड़ी में पढ़िए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दो अधिकारियों और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के प्रमुख सचिव और कंपनी कर्मचारी के बीच की बातचीत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बातचीत 1: दो RIL कर्मचारियों के बीच

इस फोन कॉल में दो रिलायंस कर्मचारियों के बीच की बातचीत रिकॉर्ड हुई है.

RIL कर्मचारी 1: हां, ये बात हुई अभी भटनागर (एमटीएनएल कर्मचारी) से की...वर्मा जी (तत्कालीन एमटीएनएल सचिव) और हर्षवर्धन (तत्कालीन ट्राई सेक्रेटरी) ने बुलाकर सारे पेपर चेंज कर दिए, जो भटनागर ने बनाए थे...और उसमें पहले तो मेट्रो के अंदर 45 पैसा कर दिया 30 पैसे की जगह पे, और बाकी सब सर्कल में पे 50 पैसा कर दिया...मतलब ये अभी सभी इनकमिंग कॉल्स पर 40 पैसा पर मिनट और 50 पैसा पर मिनट है.

RIL कर्मचारी 2: हां ठीक है...

RIL कर्मचारी 1: प्रमोद जी (प्रमोद महाजन) के अजय (प्रमुख सचिव) का फोन आया था अभी कि प्रमोद जी और नरेंद्र शर्मा (तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एमटीएनएल) कल एमटीएनएल इंटर-कनेक्टिविटी एग्रीमेंट साइन करेंगे. ये बिलकुल बीएसएनएल की तरह होगा. तो शंकर को बोल दिया है कि वो नरेंद्र शर्मा के पास 10 बजे से पहले पहुंच जाए.

RIL कर्मचारी 2: हां जी, हां जी...

RIL कर्मचारी 1: ये खाली बता देना...इससे तो बीएसएनएल की बैंड बज जाएगी.

RIL कर्मचारी 2: हां, वो तो प्रमोद जी होने थोड़ी देंगे...वो तो उसको (बीएसएनएल) ठीक करने वालों में से हैं

RIL कर्मचारी 1: मैं कह दूंगा न प्रमोद जी को कि वर्मा जी को कह दें कि तब तक कुछ नहीं करें, जब तक आपकी हमसे बात न हो जाए. और क्या है कि अजय को बात करानी है हर्षबर्धन के साथ में तो करा देनी चाहिए.

RIL कर्मचारी 2: आपकी क्या बात हुई वहां?

RIL कर्मचारी 1: मेरा, क्या कर रहे हैं,क्या नहीं कर रहे हैं वो समझ लेगा न?

RIL कर्मचारी 2: अभी करवाता हूं मैं अभी...तू अभी होल्ड करता है तो दूसरी लाइन पर लगा देता हूं उसकी.

RIL कर्मचारी 1: नहीं...नहीं बॉस तू बात कर लेना.

एस्सार फोन टैपिंग कांड के खुलासे की दूसरी किश्त में पढ़िए कॉल रेट्स तय होने में रिलायंस कर्मचारियों की बातचीत.
(फोटो: TheQuint)

बातचीत 2: दो RIL कर्मचारियों के बीच आगे की बात

दो रिलायंस कर्मचारी इस कॉल में कीमतें बढ़ाने पर तर्क दे रहे हैं.

RIL कर्मचारी 2: परेशान था ये भटनागर बहुत

RIL कर्मचारी 1: हो गया न, बॉस.

RIL कर्मचारी 2: बोला इतना सब कुछ मैनेज कर दिया था...बोला सब बेकार कर दिया.

RIL कर्मचारी 1: हालांकि, वे पूरी कोशिश कर रहे हैं

RIL कर्मचारी 2: हां हां सो जो 12 बदलाव हैं न. अब हमें एक स्ट्रेटजी बनानी है कि भारत संचार को कैसे चुनौती दे सकते हैं. सो ये जो प्राइस हाइक का प्रस्ताव दे रहे हां. इसके पीछे कैल्कुलेशन दिखानी होगी. उस कैल्कुलेशन में काफी गलती निकलेंगी. हमें इसे पब्लिक में लाना होगा भाई.

एस्सार फोन टैपिंग कांड के खुलासे की दूसरी किश्त में पढ़िए कॉल रेट्स तय होने में रिलायंस कर्मचारियों की बातचीत.
(फोटो: TheQuint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बातचीत 3: रिलायंस कर्मचारी और प्रमुख सचिव के बीच

इस रिकॉर्ड फोन टेप में ट्राई को लूप में लिया जा रहा है.

RIL कर्मचारी 1: अभी-अभी मुझे खबर आई है कि ट्राई ने एक्सेस डेफिसिट चार्ज डिसाइड किया है. उसमें ये लोग 45 पैसे पर मिनट मेट्रो के लिए डिसाइड कर रहे हैं और 50 पैसे पर मिनट सर्कल के लिए डिसाइड कर रहे हैं. ये लोग पहले डिसाइड कर रहे थे 30 पैसा पर मिनट. लेकिन चेयरमैन और मेंबर सेक्रेटरी (ट्राई) ने मिलकर 45 और 50 पैसा कर दिए हैं. मेरे ख्याल से ये गंभीर मामला है क्योंकि इससे बीएसएनएल को कोई 300-4000 करोड़ का सालाना नुकसान हो जाने वाला है. मुझे लगता है आप पहले हर्षबर्धन से बात कर लीजिए कि मेरी खबर सही है या गलत.

प्रमुख सचिव: हां जी...अच्छा.

RIL कर्मचारी 1: मेरे ख्याल से पहले वो ये भी डिसाइड कर रहे थे कि आप को परमिट कर रहे थे आप किसी भी कॉल को कैरी कर सक रहे थे. टैक्स्ट के हिसाब से चार्ज लेने वाले थे. इससे बीएसएनएल को फायदा हो जाता, लेकिन इसमें वो भी हटा दिया है. तो कल आप उसको बोलना कि फाइल लेकर आजा उसको दिखा देंगे. टैरिफ समझा देंगे.

प्रमुख सचिव: हां जी...

RIL कर्मचारी 1: उसे पूरी तरह में भरोसे में लो. नहीं तो क्या होगा. सर अगर हो गया, तो हमको फाइट करना पड़ेगा ट्राई में. इसका मतलब ये है कि उन्होंने सरकार को हल्के में लिया है. सो आप कृपया प्रमोज जी को ब्रीफ कर दीजिए और बोल लिए ट्राई को मैसेज भेजने के लिए कि सब कुछ दो दिन के लिए होल्ड पर रख दीजिए. ये बातचीत गुप्त रखिएगा. मेरे हिसाब से आप बुरा मत मानना. मुझे लगता है हर्षबर्धन को हिलाने की जरूरत है.

प्रमुख सचिव: हां जी

RIL कर्मचारी 1: नहीं तो हमें 3,000 करोड़ का झटका लगेगा. एक नहीं सालों साल.

प्रमुख सचिव: हांजी...ठीक है.

RIL कर्मचारी 1: मैं आपसे मिलता हूं जब भी आप कहो. आज या कल जब बोलो.

प्रमुख सचिव: ठीक है सर, बराबर है.

RIL कर्मचारी 1: बराबर है.

प्रमुख सचिव: ओके.

RIL कर्मचारी 1: और कुछ नया होता है तो बताता हूं.

प्रमुख सचिव:ठीक है

(अगले कुछ मिनटों की बातचीत अस्पष्ट है)

RIL कर्मचारी 1: हलो...हलो आरजी बोला कि वो कल हर्षबर्धन से मिल रहा है. उसने कहा है कि वो टैरिफ को आम जनता को बताने वाला नहीं है. उसके हिसाब से बीएसएनएल को फायदा हो रहा है. वो एक्सेस डेफिसिट डिस्टेंस कॉल में दे रहा है. तकरीबन 4.5 पैसा पर मिनट से 4.9 पैसा पर मिनट तक. वहां वो (ट्राई) दिखा है कि उसको (बीएसएनएल) को फायदा हो रहा है. और ये एक्सेस डेफिसिट चार्ज इंट्रा-सर्कल और इनर-सर्कल में उसको (बीएसएनएल) में ज्यादा दिला रहा है. इस तरह वो बीएसएनएल को कैल्कुलेशन में फायदा करा रहा है. मुझे विदेशों में की जाने वाली लंबी दूरी की कॉल (आईएलडी) में इंटरेस्ट नहीं है ज्यादा. पहले लोकल में बात कर फिर आईएलडी पर बात करेंगे. अगर इनर सर्कलऔर इंट्रा सर्कल के 3 रुपये पर मिनट है उन्हें एक्सेस डेफिसिट कैसे मिलेगा. ये काल्पनिक कैल्कुलेशन है.

प्रमुख सचिव: पेपर टाइगर है.

RIL कर्मचारी 1: ठीक ठीक पेपर टाइगर है. मतलब...पेपर पर फायदा दिख रहा है असल में नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×