यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ योग शिक्षा को भी अनिवार्य किए जाने का ऐलान किया है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि स्कूलों में पहले से दी जा रही शारीरिक शिक्षा में योग शिक्षा भी शामिल होगी.
दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि स्कूलों में अब पहली क्लास से ही अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाएगा. अभी तक छठी क्लास के बाद ही अंग्रेजी पढ़ाई जाती है.
आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली और 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है.
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर में भी योग अहम है. योग को लेकर वक्त-वक्त पर विवाद होते रहे हैं, लेकिन अब यूपी के स्कूलों में बच्चों के लिए योग शिक्षा अनिवार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इवेंट मोदी जी का था, तभी तो 35,000 फुट की ऊंचाई पर भी हो पाया योग
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)