ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद में उड़ते दिखे F-16 लड़ाकू विमान, क्या युद्ध की तैयारी?

क्या पाकिस्तान सेना शुरु कर दी है युद्ध की तैयारी? इस्लामाबाद में उड़ते दिखे F-16 लड़ाकू विमान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार रात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के ऊपर F-16 लड़ाकू विमान उड़ते देखे गए. कुछ लोग इसे पाकिस्तान के युद्ध अभ्यास के तौर पर देख रहे हैं.

इसके बाद इस्लामाबाद के लोग दहशत में हैं. पाकिस्तानी पत्रकार हामीद मीर ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

हाईवे बंद किया गया

लड़ाकू विमान देखे जाने के बाद इस्लामाबाद का पेशावर हाइवे बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमानों ने करीब 3-4 चक्कर लगाए. इससे पहले साल 2002 में पाकिस्तानी सेना ने इस तरह की तैयारी की थी.

लोगों ने मोबाइल में कैद की रिकॉर्डिंग

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के संपादक हामिर मीर ने एक भारतीय न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि,   ‘इस्लामाबाद के करीब मोटरवे सड़क के पास दोपहर लड़ाकू विमान लैंड करने की खबरें आई थीं. मैं जब ऑफिस से घर आया तो आसमान में चार लड़ाकू विमान उड़ रहे थे. ये विमान रोशनी के कुछ गोले फेंक रहे थे. इन लड़ाकू विमानों से बेहद खौफनाक आवाजें आ रहीं थीं. इन विमानों ने करीब चार पांच चक्कर लगाए थे.’

हामिद मीर के मुताबिक, इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए थे. फिलहाल, इस्लामाबाद में खौफनाक हालात हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×