ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर फेसबुक ने जारी किया सोशल नेटवर्किंग साईट पर नेताओं की एक्टिविटी का आंकड़ा.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एनडीए सरकार के 2 साल पूरे होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने केंद्र सरकार के मंत्रियों की फेसबुक एक्टिविटी का लेखा-जोखा जारी किया है. इसमें नरेंद्र मोदी शीर्ष पर हैं. और मोदी के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नंबर है.

फेसबुक के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी ने 26 मई 2014 से लेकर 23 मई 2016 के बीच जितनी भी पोस्ट शेयर कीं, उन पर मोदी को कुल 3,40,47,024 लाइक्स मिले. मोदी को सबसे ज्यादा लाइक अपनी मां की उस फोटो पर मिले, जिसमें वह उन्हें अपना आधिकारिक निवास दिखाते नजर आते हैं.

मोदी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विश्व नेताओं में से एक बने हुए हैं. लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एडरेगान का नंबर है.
फेसबुक

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 50 मंत्रियों में से 47 का फेसबुक पर वेरिफाइड एकाउंट है.

फेसबुक ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के आधार पर इनमें से शीर्ष के 10 केंद्रीय मंत्रियों को चुना है. उनका चयन उन्हें मिले कुल लाइक्स, शेयर, कमेंट्स, औसत रोजाना पोस्ट और पेज के आकार के आधार पर किया गया.

इस सूची में मोदी शीर्ष पर हैं. उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं. इसके बाद क्रमश: स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, हरसिमरत कौर बादल, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, एम. वेंकैया नायडू और सर्बानंद सोनोवाल हैं.

(इनपुट: IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×