दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम टैंपरिंग का लाइव डेमो किया था. AAP ने आरोप लगाते हुए कहा कहा था कि कोई भी आसानी से ईवीएम को हैक कर सकता है. द क्विंट ने सौरभ भारद्वाज से यह जानने की कोशिश की कि कैसे ईवीएम की टैंपरिंग हो सकती है. ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टेक्नोलॉजी एडवांस देश ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते. उन्होंने कहा कि जो देश ईवीएम बनाते हैं वे कह चुके हैं कि यह सेफ नहीं है.
सौरभ भारद्वाज ने द क्विंट के कैमरे पर ईवीएम जैसे दिखने वाले मशीन को कथित तौर पर हैक करके दिखाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)