ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकमा हमले में घायल जवान के गांव बैंड-बाजा लेकर पहुंचीं BJP विधायक

शेर मोहम्मद पिछले चार सालों से छत्तीसगढ़ में तैनात हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले और पाकिस्तान के आतंक से लगातार प्रभावित जवानों के लिए देश और नेताओं की ओर से सहानुभूति जताई जा रही है. लेकिन बुलंदशहर के गांव सिकंदराबाद में सुकमा नक्सली हमले में घायल जवान के घर जब बीजेपी विधायक हमदर्दी जताने पहुंचीं तो उन्हें घरवालों ने खरी-खोटी सुनाकर वापस भेज दिया.

दरअसल, बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद पिछले चार सालों से छत्तीसगढ़ में तैनात हैं. 25 अप्रैल को सुकमा नक्सली हमले में 25 जवान शहीद और 8 घायल हो गए थे. घायलों में चार जवानों की हालत गंभीर है. इनमें शेर मोहम्मद भी शामिल हैं. वे फिलहाल रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं.

शेर मोहम्मद पिछले चार सालों से छत्तीसगढ़ में तैनात हैं.
शेर मोहम्मद रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. (फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंड-बाजे के साथ पहुंची थीं विधायक

रविवार देर रात सिकंदराबाद सीट से बीजेपी विधायक विमला सोलंकी शेर मोहम्मद के गांव पहुंची. बैंड-बाजे के साथ उन्होंने पूरे गांव का दौरा किया और उसके बाद शेर मोहम्मद के परिवार से मिलने पहुंचीं. बैंड-बाजे और पटाखे से नाराज शेर मोहम्मद की मां फरीनाबीबी और उनके पड़ोसियों ने विधायक को खरी-खोटी सुनाकर वापस भेज दिया.

लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जवानों की मौत और गांव के घायल बेटे को पूरा देश नहीं भूल पाया है. ऐसा करके बीजेपी विधायक अपना राजनीतिक करियर चमकाने की कोशिश कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×