ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 अगस्त) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुभद्रा कुमारी चौहान

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना ‘झांसी की रानी’ सबसे ज्यादा मशहूर हुई है
(फोटो: wiki)

हिंदी साहित्य की जानी मानी कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान का आज 115वां जन्मदिन है. इनकी रचनाएं लोगों को भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित कर देती थी. सुभद्रा कुमारी की रचना 'झांसी की रानी' सबसे ज्यादा मशहूर हुई. इसमें उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन की पूरी कहानी बताई थी. ये रचना देशभर में काफी सुनायी और गायी गई.

सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म आज ही के दिन साल 1904 को इलाहाबाद में हुआ था. सुभद्रा बचपन से ही कविताओं का लेखन शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई. साल 1921 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हुई. इस दौरान जेल भी जाना पड़ा.

सुभद्रा कुमारी चौहान के जीवन की पूरी कहानी उनकी बेटी सुधा चौहान ने 'मिला तेज से तेज' नाम की एक किताब में लिखी है.

सैफ अली खान

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे
(फोटो: IMbd)

बॉलीवुड एक्टर ‘छोटे नवाब' सैफ अली खान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सैफ ने 'दिल चाहता है', 'कल हो न हो', 'सलाम नमस्‍ते', 'क्या कहना', 'हम तुम', 'हम साथ साथ हैं', 'ओमकारा', 'टशन', 'न तुम जानो न हम' जैसी कई हिट‍ फिल्‍मों में काम किया है. इनमें से कुछ फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा भारत सरकार ने सैफ को साल 2010 में पद्म श्री से सम्मानित किया.

सैफ अली खान का जन्म आज ही के दिन साल 1970 में दिल्ली में हुआ था. इनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे और मां शर्मिला टैगोर अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर सैफ की धर्म पत्नी हैं. साल 1992 में यश चोपड़ा की फिल्‍म 'परंपरा' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान 1994 में आई रोमांटिक फिल्‍म 'ये दिल्‍लगी' और एक्‍शन फिल्‍म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीषा कोइराला

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
मनीषा कोइराला नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती हैं
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. मनीषा ने 90 के दशक में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाई. एक गैर-फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने अपने अभिनय के दम पर खुद को हिंदी सिनेमा जगत में टॉप एक्ट्रेसों में शामिल किया.

मनीषा कोइराला का जन्म आज ही के दिन साल 1947 में नेपाल के काठमांडु में हुआ था. मनीषा नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. इनके दादा बिशेश्वर प्रसाद कोइराला 1950 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पढ़ाई भारत में रह कर की. साल 1991 में सुभाष घई की फिल्‍म 'सौदागर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो सुपरहिट साबित हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×