ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 सितंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश भट्ट

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
आज की पीढ़ी इन्हें आलिया भट्ट के पिता के रूप में पहचानती है
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश भट्ट लव, सेक्स और सस्पेंस जैसे थीम पर हिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. इनमें 'दिल है कि मानता नहीं', 'जुर्म', 'आशिकी', 'हम हैं राही प्यार के', 'चाहत', 'तमन्ना', 'जिस्म', 'जहर', 'मर्डर', 'फुटपाथ' जैसी फिल्में प्रमुख हैं.

महेश भट्ट एक्टिव फिल्म मेकिंग से लगभग रिटायर हो चुके हैं. वे सोशल, पॉलिटिकल और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं. आज की पीढ़ी इन्हें आलिया भट्ट के पिता के रूप में जानती है, जिससे उन्हें कोई शिकवा नहीं है.

अनुपम श्याम

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
अनुपम श्याम यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के खलनायक अनुपम श्याम आज 62 साल के हो गए हैं. अनुपम ज्यादातर फिल्मों में खलनायक के रूप में नजर आए हैं. इनमें इनकी ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’, 'सत्या', 'कच्चे धागे', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'धोखा' जैसी फिल्में प्रमुख हैं. इसके अलावा 'रिश्ते', 'अम्मा और परिवार', 'मन की आवाज- प्रतिज्ञा', 'हम ने ली है... शपथ' जैसे धारावाहिक में भी नजर आ चुके हैं.

अनुपम श्याम यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की ट्रेनिंग की. इसके बाद लंबे समय तक थियेटर में काम किया. 1996 में पहली बार बॉलीवुड फिल्म 'सरदारी बेगम' में नजर आए. इसी साल इनकी दो और फिल्में 'दस्तक', 'जय गंगा' भी आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×