क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (1 जनवरी) भी!
विद्या बालन
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन का आज 41वां जन्मदिन है. उन्हें बॉलीवुड की 'परिणीता', 'भूल भुलैया', 'कहानी' जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
विद्या बालन का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को केरल में हुआ था. पालन पोषण मुंबई में हुआ, वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में बंगाली फिल्म से की. उसके बाद 2005 में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'परिणीता' रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद से अब तक 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'हल्ला बोल', 'गुरु', 'तुम्हारी सुल्लु' जैसी कई सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं.
नाना पाटेकर
हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर विश्वनाथ 'नाना' पाटेकर का आज 68वां जन्मदिन है. बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर होने के साथ-साथ पाटेकर एक लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं. इनकी एक्टिंग के कई लोग कायल हैं और यही कारण है कि जगह जगह लोगों को उनकी नकल करते देखा जा सकता है.
नाना पाटेकर का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें उनकी अनोखी एक्टिंग की वजह से कई बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.
गोवर्धन असरानी
हिंदी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन एक्टर गोवर्धन असरानी आज 78 साल के हो गए हैं. 1967 से लेकर अब तक असरानी ने सिनेमा प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इन पांच दशकों में असरानी करीब 350 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.
असरानी का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को जयपुर के एक सिंधि परिवार में हुआ था. 1966 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करके मुंबई चले गए. इसके अगले साल 1967 में पहली बार फिल्म 'हरे कांच की चूड़ियां' में नजर आए. उसके बाद लगातार एक के बाद एक कई फिल्में साइन करते गए. 1973 से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिलना शुरू हुई.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)