ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 अप्रैल) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयशा टाकिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया का आज 32वां जन्मदिन है. प्रभु देवा की फिल्म 'वॉन्टेड' आयशा की सबसे सफल फिल्म है. सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद इन्हें बॉलीवुड में खास सफलता मिली थी. इसके अलावा 'दिल मांगे मोर', 'शादी नंबर-1', 'शादी से पहले', 'कैश', 'पाठशाला', 'दे ताली' जैसी कई फिल्मों में आयशा टाकिया नजर आ चुकी हैं.

आयशा टाकिया का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को मुंबई में हुआ था. साल 2004 में फिल्म ‘टारजन द वंडर कार‘ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इस पहली फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया.

टेरेंस लुईस

बॉलीवुड फिल्मों के कोरिओग्राफर टेरेंस लुईस का आज 43वां जन्मदिन है. इन्हें जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (2009-12) के बतौर जज जाना जाता है. 'टेरेंस कंटेम्परेरी डांस कंपनी' के नाम से टेरेंस अपनी कोरियोग्राफी कंपनी चलाते हैं. ये कंपनी भारत और दुनिया भर के सितारों को डांस सिखाती है. उन्होंने 'नाच', 'लगान', 'गोल्ड' जैसी फिल्मों के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया है.

टेरेंस लुईस का जन्म आज ही के दिन साल 1975 को मुंबई में हुआ था. बचपन से ही इन्हें डांस का बहुत शौक रहा है. टेरेंस ने अपना डांसिंग करियर एक डांस टीचर के रूप में शुरू किया, फिर बाद में सेलिब्रेटी को भी डांस सिखाना शुरू कर दिया. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन-3 में बतौर कंटेस्टेंट भी टेरेंस नजर आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिशंकर अय्यर

कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का आज 77वां जन्मदिन है. मनमोहन सिंह की सरकार में साल 2004 से 2006 तक अय्यर पेट्रोलियम रहे. इसके बाद 2009 तक खेल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रहे. इसके अलावा 2009 आम चुनाव हारने तक पंचायती राज मंत्री भी रहे.

मणिशंकर अय्यर का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को लाहौर में हुआ था. दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. साल 1963 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए. 1989 में नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में शामिल हो गए. 1991 में पहली बार मायीलादुथराई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद 1999 और 2004 में भी यहीं से सांसद बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×