क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 फरवरी) भी!
रणधीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर का आज 71वां जन्मदिन है. रणधीर कपूर, फेमस एक्टर राज कपूर के बेटे हैं और करिश्मा-करीना कपूर के पिता हैं. 70-80 के दशक में इन्होंने सिनेमाघरों में खूब धूम मचायी थी. 'जवानी दिवानी', 'हाथ की सफाई', 'ढोंगी', 'कल आज और कल', 'चाचा भातीजा', 'राम भरोसे', 'आज का महात्मा', 'पुकार' जैसी उनकी कई फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है
रणधीर कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1947 को मुंबई में हुआ था. 12 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में सबसे पहले रणधीर फिल्म 'दो उस्ताद' में नजर आए. बड़े होने पर साल 1971 में उनकी पहली फिल्म 'कल आज और कल' रिलीज हुई. फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने तीन फिल्में डायरेक्ट और तीन प्रोड्यूस भी की हैं.
बशीर बद्र
मशहूर शायर बशीर बद्र का आज 83वां जन्मदिन है. बशीर बद्र यानी आम आदमी का शायर. बशीर बद्र, जिनके शेर करोड़ों लोगों की जिंदगी में ताक-झांक करते हुए उनकी रोजमर्रा की तकरीर और गुफ्तगू का हिस्सा हैं. साल 1999 में उन्हें पद्मश्री और उर्दू के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बशीर बद्र का जन्म आज ही के दिन साल 1935 को अयोध्या में हुआ था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की. सात साल की उम्र में ही बशीर ने शेरो-शायरी लिखना शुरू कर दी थी. आज वो दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा मुल्कों में मुशायरे में शिरकत कर चुके हैं.
2 जुलाई, 1972 को हुए शिमला समझौते के वक्त पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम जुल्फिकार अली भुट्टो ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को डॉ. बशीर बद्र का ये शेर सुनाया था.
दुश्मनी जमके करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा ना हों
आशुतोष गोवरिकर
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर आशुतोष गोवरिकर का आज 54वां जन्मदिन है. उन्होंने लगान(2001), स्वदेश(2004), जोधा-अकबर(2008), मोहनजोदड़ो(2016) जैसी ऐतिहासिक फिल्मों का निर्देशन किया है.
आशुतोष गोवरिकर का जन्म आज ही के दिन साल 1964 को मुंबई में हुआ था. साल 1984 में फिल्म 'होली' से बतौर एक्टर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद 'नाम', 'भारत की खोज', 'कमला की मौत', 'सर्कस', 'चमत्कार' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की. साल 1993 में उन्होंने पहली फिल्म 'पहला नशा' का डायरेक्शन किया.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)