ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षदीप कौर

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
हर्षदीप कौर अपने गानों से समां बांध देती हैं 
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर का आज 31वां जन्मदिन है. हर्षदीप ने ए.आर.रहमान, प्रीतम, विशाल-शेखर, सलीम-सुलेमान, सोहेल सेन और कई दूसरे मशहूर भारतीय संगीतकारों के साथ काम किया है. उन्होंने संगीत के कई रियलिटी शो भी जीते हैं. हर्षदीप कौर का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था. संगीत उन्हें अपने पिता, सविंदर सिंह से विरासत में मिला है. हर्षदीप ने न्यू एरा पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इसके साथ ही 6 साल की उम्र से संगीत भी सीखना शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में 'दिल्ली स्कूल ऑफ म्यूजिक' से पियानो सीखा.

फिल्म 'रॉकस्टार' में कतिया करू, 'जब तक हैं जान' का हीर, 'रंग दे बसंती' का इक ओंकार, 'रईस' का जालिमा, 'बार बार देखो' में नच दे ने सारे, 'ये जवानी है दीवानी' में कबीरा, हर्षदीप के कुछ सुपर हिट गाने हैं.

0

ज्योति आम्गे (Jyoti Amge)

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
कद छोटा लेकिन हौसले ऊंचे 
(फोटो: फेसबुक)

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे का आज 24वां जन्मदिन है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उनकी लम्बाई सिर्फ 63 सेंटीमीटर है.

ज्योति आम्गे का जन्म आज ही के दिन साल 1993 को नागपुर में हुआ था. ज्योति ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ बिग बॉस सीजन छह में भी काम किया है. इसके अलावा ज्योति ने अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी शो 'फ्रेक शो' में भी काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निसीम इजेकिल

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
निसीम इजेकिल की कविताओं में जादू है
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय यहूदी कवि निसीम इजेकिल का आज 93वां जन्मदिन है. साल 1983 में उन्हें साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

निसीम इजेकिल का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को मुंबई में हुआ था. 1947 में मुंबई के एक कॉलेज से साहित्य में बीए पास किया. 1948 में लंदन चले गए. वहां से फिलॉस्फी की पढ़ाई की. इजेकिल की कुछ प्रमुख कविताओं के नाम है- टाइम टू चेंज, सिक्सटी पोयम्स, द डिस्कवरी ऑफ इंडिया, द अनफिनिश्ड मेन इत्यादि.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×