ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबीर बेदी

नामचीन कलाकार कबीर बेदी का आज 71वां जन्मदिन है. बेदी बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं. साल 1971 में फिल्म 'हलचल' से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 'अनोखा दान', 'कच्चे धागे', 'मां बहन और बीवी', 'नागिन', 'बुलेट', 'किस्मत', 'रुद्राक्ष', 'दिलवाले' जैसी कई फिल्मों और टीवी सीरिज में नजर आए.

कबीर बेदी का जन्म आज ही के दिन साल 1946 में हुआ था. नैनीताल से उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टेफेन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कबीर ने चार बार शादी की है. खास बात ये है कि उन्होंने चौथी शादी अपने पिछले जन्मदिन पर परवीन दुसांज से की थी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज 33वां जन्मदिन है. छह साल के अपने एक्टिंग करियर में सिद्धार्थ करीब आठ फिल्मों में काम कर चुके हैं. बीते साल उनकी दो फिल्में 'अ जेंटलमेन' और 'इत्तेफाक' रिलीज हुई थी. अब इस साल डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' में नजर आएंगे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को दिल्ली में हुआ था. 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर 2010 में करण जोहर के साथ फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. 2012 में पहली बार फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द इयर' में एक्टर के रूप में नजर आए. यहीं से उनकी एक्टिंग में करियर की शुरुआत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओंकार प्रसाद नैय्यर

हिन्दी फिल्मों के मशहूर संगीतकार ओ पी नैय्यर का आज 92वां जन्मदिन है. नैय्यर अपने चुलबुले संगीत के लिए जाने जाते थे. मोहम्मद रफी, आशा भोंसले और गीता दत्त जैसे कई पार्श्वगायक और पार्श्वगायिकाओं को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा उन्होंने लता मंगेशकर के साथ भी काम नहीं किया है.

ओंकार प्रसाद नैय्यर का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को अविभाजित भारत के लाहौर में हुआ था. आजादी के बाद उनका परिवार अमृतसर शिफ्ट हो गया. साल 1949 में एक कनीज फिल्म में पार्श्व संगीत के साथ उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. उसके बाद 'आरपार', 'तुमसा नहीं देखा', 'मेरे सनम', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'हमसाया' जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया. करीब चार दशक तक अपने संगीत से लोगों के दिलों में राज करने वाले ओ.पी. नैय्यर ने 28 जनवरी 2007 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×