ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरीना वहाब

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
जरीना वहाब ने फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से अपने करियर की शुरुआत की.
(फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस जरीना वहाब 17 जुलाई 2018 को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. जरीना बॉलीवुड में 'चितचोर' और 'गोपाल कृष्णा' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. हिंदी सिनेमा जगत में जरीना ने 'घरौंदा', 'तुम्हारे लिए', 'अपराध', 'सावन को आने दो', 'सलाम मेमसाहब', 'जज्बात', 'मैंने जीना सीख लिया', 'लाल चुनरियां', 'हम नौजवान', 'दहलीज', 'माई नेम इज खान', 'अग्निपथ', 'हिम्मतवाला' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

जरीना वहाब का जन्म 17 जुलाई के दिन साल 1959 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे से एक्टिंग का कोर्स किया. साल 1974 में फिल्म 'इश्क इश्क इश्क' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान साल 1976 में फिल्म 'चितचोर' से मिली. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.

0

रवि किशन

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
रवि किशन ने फिल्म ‘पिताम्बर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
(फोटो: ट्विटर)

भोजपुरी फिल्मों के महानायक रवि किशन 17 जुलाई 2018 को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. भोजपुरी के अलावा किशन साउथ और बॉलीवुड की करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा छोटे पर्दे पर शो 'झलक दिखला जा-5' और रियलिटी शो 'बिग बॉस-6' में भी हिस्सा ले चुके हैं. रवि किशन ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से 2014 लोकसभा में जौनपुर सीट से चुनाव लड़ा था.

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई के दिन साल 1969 को यूपी के जौनपुर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का शौक था. 23 की उम्र में साल 1992 में रवि किशन ने फिल्म 'पिताम्बर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वहीं भोजपुरी सिनेमा जगत में साल 2003 में फिल्म 'सईयां हमार' से अपना करियर शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×