ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 मई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचडी देवगौड़ा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
एचडी देवगौड़ा 1996 से 1997 तक करीब 10 महीने के लिए देश के 12वें प्रधानमंत्री रहे थे
(फोटो: ANI)

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का आज 86वां जन्मदिन है. साल 1996 से 1997 तक करीब 10 महीने के लिए देवगौड़ा देश के 12वें प्रधानमंत्री रहे थे. इससे पहले 1994 से 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे. मंत्री रह चुके देवगौड़ा हुनसुर और चामंडेश्वरी सीट से तीन बार विधायक रहे हैं.

एचडी देवगौड़ा का जन्म आज ही के दिन साल 1933 को कर्नाटक में हुआ था. साल 1970 के दशक में एग्रीकल्चर प्राइमरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सेक्रेट्री के तौर पर उन्होंने अपना पॉलिटिकल कैरियर शुरू किया. किसान समुदाय से ताल्लुक रखने वाले देवगौड़ा को पहली बार राजनीतिक पहचान 1978 के चुनावों में उस वक्त मिली जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कैंपे गौड़ा का समर्थन किया. लेकिन जल्द ही देवगौडा ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और जनता पार्टी ज्वाइन कर ली.

थावर चंद गहलोत

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
1996 से 2009 तक थावर चंद गहलोत शाजापुर क्षेत्र से लोकसभा के मेंबर रहे
(फोटो: फेसबुक)

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत का आज 71वां जन्मदिन है. साल 2014 से मोदी सरकार में थावर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं. इससे पहले 1996 से 2009 तक शाजापुर क्षेत्र से लोकसभा के मेंबर रहे.

थावर चंद गहलोत का जन्म आज ही के दिन साल 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. थावर ने दलितों और गरीबों को उनके अधिकार दिलाने के लिए काफी काम किया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. साल 1990 से 92 तक श्रम सलाहकार समिति का हिस्सा बने. इसके बाद 1996 से 97 तक पंचायत और रूरल डवलपमेंट के सदस्य रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमा उपाध्याय

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
हेमा उपाध्याय ने अपनी पहली एकल प्रदर्शनी मुंबई में साल 2001 में लगाई थी
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय कलाकार हेमा उपाध्याय का आज 47वां जन्मदिन है. उन्हें फोटोग्राफी और मूर्तिकला के लिए जाना जाता था. हेमा की पहली बड़ी स्टोलेशन ड्रीम अ विश-विश थी, जो साल 2006 में लगाई गई थी. ये बॉम्बे में प्रवासियों के आने से बदलते परिदृश्य के बारे में था.

हेमा उपाध्याय का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को बड़ौदा में हुआ था. साल 1998 में मुंबई शिफ्ट हो गई थी. उन्होंने अपनी पहली एकल प्रदर्शनी मुंबई में साल 2001 में लगाई थी. इसी साल उनकी कृतियों की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सिडनी में लगी. चिंतन उपाध्याय के साथ मिलकर उन्होंने मेड इन चाइना नाम की प्रदर्शनी का आयोजन किया. 11 दिसंबर 2015 में उनकी और उनके वकील की हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×