ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 अगस्त) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैथिलीशरण गुप्त

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
मैथिलीशरण गुप्त की ओजस्वी कविताएं स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आजादी के मतवालों की जुबान पर रहती थीं.
(फोटो: wiki)

हिंदी साहित्य के इतिहास में खड़ी बोली के मूर्धन्‍य कवि मैथिलीशरण गुप्त का आज 132वां जन्मदिन है. गुप्त हिन्दी के सर्वाधिक प्रभावी और लोकप्रिय रचनाकारों में से एक हैं. उनकी कविताओं में बौद्ध दर्शन, महाभारत और रामायण के कथानक स्वत: उतर आते हैं.

अपने जीवन में गुप्त जी ने गद्य, पद्य, नाटक, मौलिक और अनुवाद, सब मिलाकर हिंदी को लगभग 74 रचनाएं प्रदान कीं, जिनमें दो महाकाव्य, 20 खंड काव्य, 17 गीतिकाव्य, चार नाटक और गीतिनाट्य हैं.

मैथिलीशरण गुप्त का जन्म 3 अगस्त, 1886 को झांसी में हुआ था. 12 साल की उम्र से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं. इनकी ओजस्वी कविताएं स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आजादी के मतवालों की जुबान पर रहती थीं. आलम ये कि साल 1932 में महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की संज्ञा दी थी. भारत सरकार ने उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें दो बार राज्यसभा की सदस्यता प्रदान की.

0

शकील बदायूंनी

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
शकील बदायूंनी को साल 1947 में पहला ब्रेक फिल्म ‘दर्द’ में मिला.
(फोटो: फेसबुक)

हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार शकील बदायूंनी का आज 102वां जन्मदिन है. इन्हें अपनी फिल्मों के रोमांटिक और दर्दभरे गानों के लिए जाना जाता है. शकील ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘मदर इंडिया’, ‘मेरे महबूब’, ‘गंगा-जमुना’, ‘घराना’ जैसी कई हिट फिल्‍मों को अपने नग्‍मों से सजाया. शकील और नौशाद की जोड़ी ने मिलकर बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.

शकील बदायूंनी का जन्म आज ही के दिन साल 1916 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. अपने करियर के शुरुआती दौर में शकील ने करीब चार साल तक प्राइवेट नौकरी की. साल 1944 के दौरान उन्होंने फिल्मों में लिखने की ठानी. साल 1947 में उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘दर्द’ में मिला. इसके बाद अपने फिल्मी करियर में शकील ने करीब 89 फिल्मों के लिए गाने लिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील छेत्री

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
17 साल के आयु में सुनील ने अपना फुटबॉल करियर शुरू किया
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का आज 34वां जन्मदिन है. बाइचुंग भूटिया के बाद स्ट्राइकर सुनील छेत्री 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं. ये 100वां मैच इन्होंने इसी साल चार जून को कीनिया के खिलाफ खेला था. साल 2007 में 'AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर', 2009 में 'FPAI प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया. साल 2011 में भारत सरकार ने सुनील छेत्री को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया.

सुनील छेत्री का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था. बचपन से ही इन्हें फुटबॉल खेलने का शौक था. साल 2002 में इन्होंने अपने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत की. साल 2005 से भारत के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×