ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ राजेंद्र प्रसाद

भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का आज 135वां जन्मदिन है. डॉक्टर प्रसाद ने न केवल आजादी के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई, बल्कि भारतीय संविधान के निर्माण में भी उनका अहम योगदान रहा है.

राजेंद्र प्रसाद का जन्म आज ही के दिन साल 1884 को बिहार में हुआ था. 1915 में उन्होंने एलएलएम की परीक्षा पास की और उसके बाद लॉ में डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की. साल 1962 में भारत सरकार ने उन्हें 'भारत रत्‍न' से सम्मानित किया. राजेंद्र प्रसाद ने 1946 में अपनी आत्मकथा लिखी थी. इसके अलावा 'बापू के कदमों में', 'इंडिया डिवाइडेड', 'सत्याग्रह ऐट चम्पारण', 'गांधी जी की देन', जैसी कई किताबें भी लिखी हैं.

मिताली राज

भारतीय महिला वन-डे क्रिकेट की मौजूदा कप्तान मिताली राज आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. मिताली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं. 22 साल की उम्र में मिताली राज को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है.

मिताली राज का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. साल 1999 में मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वहीं टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर की थी.

अपने क्रिकेट करियर में मिताली राज ने 10 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें क्रमश: 663 और 6550 रन बनाए हैं. वनडे मैच में कुल 7 बार सेंचुरी और 51 हाफ सेंचुरी बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोंकणा सेन शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का आज 40वां जन्मदिन है. हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर रही अपर्णा सेन की बेटी हैं. कोंकणा ने 'पिकनिक', 'पेज 3', 'सिर्फ 24 घंटे', 'ट्रैफिक सिगनल', 'आ जा नचले', 'फैशन', '7 खून माफ', 'एक थी डायन', 'तलवार', 'लिपिस्टिक अंडर माइ बुर्खा' जैसी कई फिल्मों में अभिनय का दमखम दिखाया है.

कोंकणा शर्मा का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को दिल्ली में हुआ था. चार साल की उम्र में 1983 में इन्होंने फिल्म 'इंदिरा' से एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. 2002 में उनकी पहली अंग्रेजी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'ओमकारा' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी मिल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिमी शेरगिल

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने माने एक्टर जिमी शेरगिल आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिमी का असली नाम जसजीत सिंह गिल है, लेकिन उन्हें जिमी शेरगिल के नाम से जाना जाता है.

शेरगिल का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सिख परिवार में हुआ था. कुछ समय उन्होंने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से पढ़ाई की. उसके बाद 1985 में पंजाब शिफ्ट हो गए, वहीं से आगे पढ़ाई की.

साल 1996 में जिमी शेरगिल ने फिल्म 'माचिस' में अभिनय करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. शेरगिल 'मोहब्बतें', 'दिल है तुम्हारा', 'अग्निपथ', 'हम तुम', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'अ वेडनसडे', 'साहेब बीबी और गेंगस्टर', 'माई नेम इज खान', 'शुभ मंगल सावधान' में जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×