ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 मार्च) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शंकर महादेवन

बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार और गायक शंकर महादेवन का आज 51वां जन्मदिन है. हिंदी के अलावा इन्होंने तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. महादेवन ने चार बार नेशनल अवॉर्ड, तीन बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड और एक बार बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.

शंकर महादेवन का जन्म आज ही के दिन साल 1967 को मुंबई में हुआ था. 5 साल की उम्र से उन्होंने क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था. साथ ही कम्प्यूटर साइंस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. साल 2015 में एक मराठी फिल्म ‘कटयार कलजात घुसली’ में एक एक्टर के रूप में पहली बार नजर आए थे.

श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का आज 29वां जन्मदिन है. श्रद्धा मुख्य रूप से फिल्म 'आशिकी 2' में अपने अभिनय और गानों के लिए जानी जाती हैं. इसके बाद 'गोरी तेरे प्यार में', 'एक विलन', 'हैदर', 'बागी', 'हाफ गर्लफ्रैंड' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं हैं.

श्रद्धा कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1989 को मुंबई में एक्टर शक्ति कपूर के घर हुआ. अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से उन्होंने पढ़ाई की है. साल 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, जिसमें अमिताभ बच्चन, बेन किंगस्ले और आर माधवन जैसे एक्टर भी थे. इस साल 2018 में फिल्म 'साहो' में नजर आने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जसपाल भट्टी

मशहूर एक्टर-कॉमेडियन जसपाल भट्टी का आज 63वां जन्मदिन है. इन्हें लोग 'किंग ऑफ कॉमेडी' के नाम से भी जानते हैं. 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सुपरहिट कॉमेडी शो 'उल्टा पुल्टा' और 'फ्लॉप शो' से उन्होंने प्रसिद्धता हासिल की थी. इसके बाद भट्टी को एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाने लगा.

जसपाल भट्टी का जन्म आज ही के दिन साल 1955 को अमृतसर में हुआ था. पेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) की डिग्री हासिल की. साल 1999 में पहली बार फिल्म 'कारतूस' में नजर आए थे. इसके बाद 'जानी दुश्मन', 'कुछ ना कहो', 'ये है जलवा', 'शक्ति' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन साल 2012 में जालंधर से एक फिल्म प्रमोशन कर लौटते समय सड़क हादसे में जसपाल भट्टी की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×