ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं  

इन खास लोगों का भी आज बर्थेडे है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर्त्य सेन

इन खास लोगों का भी आज बर्थेडे है
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अमर्त्य सेन
(फोटो: Facebook)

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1998 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 1999 में भारत रत्न से नवाजा गया. सेन दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रहे हैं.

सेन का जन्म आज ही के दिन साल 1933 में कोलकाता के शांति निकेतन में हुआ था. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत अर्थशास्त्र के एक टीचर के तौर पर की. 1963 से 1971 के बीच दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे. 1987 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे.

अमर्त्य सेन की तीन बार शादी हुई है. पहली पत्नी नबाणीता देव सेन, एक भारतीय लेखिका थीं. उसके बाद 1978 में अर्थशास्त्री ईवा कोलोरी से शादी की. 1991 में एम्मा जॉर्जीना रोथस्चल्ड से शादी की, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं.

पृथ्वीराज कपूर

इन खास लोगों का भी आज बर्थेडे है
फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में पृथ्वीराज कपूर
(फोटो: Facebook)

हिंदी सिनेमा के महान एक्टर पृथ्वीराज कपूर का आज 117वां जन्मदिन है. साल 1972 में मृत्यु के बाद उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. इससे पहले 1969 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. पृथ्वीराज की कुछ प्रमुख फिल्मों में- सीता (1934), मंजिल (1936), दुश्मन (1939), सिकंदर (1941), दहेज (1950), मुगल-ए-आजम (1960), गजल (1964), जिंदगी (1964), कल आज और कल (1971) का नाम शामिल है.

पृथ्वीराज का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था. उन्होंने वहीं के एडवर्ड कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद थियेटर की दुनिया से जुड़ गए. 1928 में मुंबई आ गए. कुछ एक फिल्में रिलीज होने के बाद 1931 में फिल्म ‘आलम आरा’ में बतौर एक्टर नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्मीकान्त शांताराम कुदलकर

मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर का जन्म 3 नवंबर, 1937 को मुंबई में हुआ था. संगीत की दुनिया में इनकी जोड़ी संगीतकार प्यारेलाल के साथ बनी और अागे चलकर ये जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के नाम से पॉपुलर हुई.

इन खास लोगों का भी आज बर्थेडे है

इस जोड़ी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए जैसे, सावन का महीना (मिलन, 1967), बिंदिया चमकेगी (दो रास्ते, 1969), ड्रीम गर्ल (ड्रीम गर्ल, 1977), एक दो तीन (तेजाब, 1988), इलू-इलू (सौदागर, 1991). लक्ष्मीकांत का निधन 25 मई, 1998 को किडनी फेलियर के चलते हुआ.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×