ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (5 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
विराट कोहली
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी साल कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 205 वनडे मैच पारियों में दस हजार रन पूरे करके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने इसके लिए 259 पारियां खेली थीं.

विराट कोहली का जन्म आज ही के दिन साल 1988 में दिल्ली में हुआ था. दिसंबर, 2006 में कोहली जब कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेल रहे थे. तभी उनके पिता का निधन हो गया था. 2008 में कोहली ने अपने करियर के पहले वनडे मैच की शुरुआत की. 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा बने. इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच भी खेला.

कोहली कुल 73 टेस्ट मैचों में 700 चौके और 18 छक्कों की मदद से 6331 रन बना चुके हैं. वहीं कुल 216 वनडे में 962 चौके और 111 छक्कों की मदद से 10,232 रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे में मिलाकर कोहली अभी तक 62 सेंचुरी और 67 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं.

चित्तरंजन दास

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
चित्तरंजन दास
(फोटो: wiki)

मशहूर नेता, वकील, कवि और पत्रकार चित्तरंजन दास का आज 149वां जन्मदिन है. साल 1890 में बीए के एग्जाम पास करने के बाद चितरंजन इंग्लैंड चले गए थे. 1892 में स्वदेश वापस आकर वकालत शुरू कर दी. 55 साल की उम्र में 1925 में उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

साल 1906 में चित्तरंजन दास कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. 1917 में बंगाल की स्टेट काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए थे. इन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह का भी समर्थन किया. कुछ समय बाद उन्होंने वकालत छोड़ दी और अपनी सारी संपत्ति अस्पताल में दान कर दी. उनके इस महान त्याग को देखकर जनता 'देशबंधु' के नाम से पुकारने लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×