ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 फरवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्ड रीगन

संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड विल्सन रीगन का आज 107वां जन्मदिन है. साल 1981 से 1989 तक रोनाल्ड अमेरिका में 40वें राष्ट्रपति के पद पर बिराजमान रहे. 1967 से 1975 तक कैलिफोर्निया के 33वें राज्यपाल के रूप में सेवा की. राजनीति में आने से पहले रोनाल्ड रीगन एक एक्टर थे.

रोनाल्ड विलसन रीगन का जन्म आज ही के दिन साल 1911 को अमेरिका के इलिनोइस में हुआ था. साल 1932 में यूरेका कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. 1937 में हॉलीवुड में कदम रखा. साल 1962 में रोनाल्ड ने राजनीति में जाने की ठानी और रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गए. अमेरिका में खूब नेम फेम कमाने के बाद 93 साल की उम्र में साल 2004 में इस दुनिया से विदा ले ली.

कवि प्रदीप

भारत के मशहूर कवि और गीतकार कवि प्रदीप का आज 103वां जन्मदिन है. देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की रचना कवि प्रदीप ने ही की है. साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने ये गीत लिखा था. गायिका लता मंगेशकर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपस्थिति में 26 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान में ये गीत गाया था.

कवि प्रदीप का जन्म आज ही के दिन साल 1915 को मध्यप्रदेश के एक शहर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही हिंदी कविता लिखने में रूचि थी. कवि प्रदीप के कुछ गीत बच्चों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. जैसे एक गीत है- 'आओ बच्चो! तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदोस्तान की, इस मिट्टी से तिलक करो यह धरती है बलिदान की.' 1998 में उन्हें 'दादा साहब फालके' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अपने गीतों से देशवासियों के दिल पर राज करने वाले कवि प्रदीप का 11 दिसम्बर 1998 को निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांताकुमारन श्रीसंत

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत का आज 35वां जन्मदिन है. श्रीसंत दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज और दाएं हाथ के अंतिम-क्रम के बल्लेबाज थे. साल 2005 से 2011 तक श्रीसंत टीम इंडिया के लिए खेले. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

एस श्रीसंत का जन्म आज ही के दिन साल 1983 को केरला में हुआ था. साल 2005 में टीम इंडिया में शामिल होकर श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेला. उसके बाद अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7895 गेंद फेंककर 162 विकेट लिए और 5779 रन दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×