ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टीफन हॉकिंग

दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का आज 78वां जन्मदिन है. हमेशा व्हील चेयर पर रहने वाले हॉकिंग ने साबित किया है कि अगर इच्छा शक्ति हो, तो इंसान कुछ भी हासिल सकता है. कम्प्यूटर के क्षेत्र में उन्होंने कई सफल प्रयोग किए हैं.

स्टीफन हॉकिंग का जन्म आज ही के दिन साल 1942 को इंग्लैंड में हुआ था. ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. स्टीफन एक भौतिकी वैज्ञानिक, लेखक और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र के रिसर्च डायरेक्टर रह चुके हैं. पिछले साल 14 मार्च को स्टीफन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

सागरिका घाटगे

शाहरुख खान की फिल्‍म 'चक दे इंडिया' में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस सागरिका घाटगे का आज 34वां जन्‍मदिन है. साल 2007 में सागरिका ने फिल्म 'चक दे इंडिया' से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. और अपनी इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी हासिल किया.

सागरिका घाटगे का जन्‍म आज ही के दिन साल 1986 को महाराष्‍ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा मराठी फिल्‍मों में भी एक्टिंग की है. 2013 में मराठी फिल्‍म 'प्रेमाची घोशटे' में सागरिका लीड रोल में नजर आईं थी. इसके अलावा रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भी कंटेस्‍टेंट के तौर पर नजर आईं थी और फाइनलिस्ट बनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहन राकेश

हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और उपन्यासकार मोहन राकेश का आज 95वां जन्मदिन है. कहानी से लेकर उपन्यास तक उन्होंने कई रचनाएं की हैं. उनकी कुछ कहानियों में देश के बंटवारे का दर्द अनुभव किया जा सकता है. कहानियों के अलावा उन्हें नाट्य-लेखन के क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी मिली.

मोहन राकेश का जन्म आज ही के दिन साल 1925 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. पंजाब यूनिवर्सिटी से हिन्दी और अंग्रेजी में एमए किया. 'अंधेरे बंद कमरे', 'अन्तराल', 'न आने वाला कल' जैसे उनके फेमस उपन्यास हैं. 'संगीत नाटक अकादमी' से सम्मानित मोहन राकेश का 3 जनवरी 1972 को दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×