ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का आज 61वां जन्मदिन है. महज 16 साल की उम्र में ही डिंपल ने हिंदी सिनेमा जगत में शौहरत और नाम हासिल कर लिया था. डिंपल ने अपने फिल्मी करियर में 'बॉबी', 'रामलखन', 'सागर', 'अजूबा', 'गर्दिश अल्ला रक्खा', 'इंसानियत', 'साजिश', 'क्रांतिवीर', 'पटियाला हाउस', 'लक बाय चांस' जैसी अब तक करीब 75 फिल्मों में काम किया है.

डिंपल कपाड़िया का जन्म आज ही के दिन साल 1957 को मुंबई में हुआ था. 16 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म 'बॉबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म ने उन्हें फिल्मी दुनिया का स्टार बना दिया था. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना उनकी बेटी और अक्षय कुमार उनके दामाद हैं.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का आज 43वां जन्मदिन है. शिल्पा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'धड़कन', 'रिश्ते', 'फिर मिलेंगे', 'लाइफ इन अ.. मेट्रो' जैसी फिल्मों में उन्हें काफी तारीफ मिली है. साल 2007 में रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं. इसके अलावा शिल्पा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की को-ऑनर भी हैं.

शिल्पा शेट्टी का जन्म आज ही के दिन साल 1975 को कर्नाटक में हुआ था. साल 1993 में शिल्‍पा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म 'बाजीगर' में सहायक अभिनेत्री के रूप में की. काजोल और शाहरुख खान इस फिल्म में लीड रोल में थे. साल 1994 में फिल्‍म 'आग' में शिल्‍पा पहली बार मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरि बाबू

टॉलीवुड एक्टर गिरि बाबू का आज 75वां जन्मदिन है. गिरि ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनके बेटे रघु बाबू भी टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा गिरि बाबू ने कुछ फिल्मों को डायरेक्टर और प्रोड्यूस भी किया है.

गिरि बाबू का जन्म आज ही के दिन साल 1943 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 1973 में इनकी पहली फिल्म 'जगम माया' रिलीज हुई. इसके बाद से अब तक गिरि 'Jyothi', 'Indra Dhanushu', 'Kalpana', 'Sawaal', 'Inti Guttu' जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×