ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर पर हंगामा,किसानों को हटाने पहुंचे लोग,पुलिस घायल

सिंघु बॉर्डर पर 26 नवंबर 2020 से किसान कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कथित स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद स्थानीय प्रदर्शनकारियों और किसानों के बीच पत्थरबाजी हुई. इसी बीच पुलिस ने झड़प को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और भीड़ को वहां से हटाया. सिंघु बॉर्डर पर हुई इस हिंसक झड़प में अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय होने का दावा करने वाले करीब 150 से ज्यादा लोग शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर के धरनास्थल के करीब पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. कथित स्थानीय प्रदर्शनकारी किसानों से जल्द सिंघु बॉर्डर को खाली कराने की मांग की. साथ ही ये लोग ‘तिरंगे के अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगा रहे थे, जिसके बाद दोनों गुटों में संघर्ष और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

फिलहाल तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, लेकिन अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि कैसे इतने सारे लोग प्रदर्शन कर रहे किसानों के टेंट तक पहुंचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×