ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को अपमानित करके वापस नहीं भेजा जा सकता: सत्यपाल मलिक

किसान आंदोलन के बीच मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि किसानों का अपमान नहीं किया जा सकता और न ही उन्हें कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर किया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मलिक का कहना है कि उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि वो मौजूदा संकट के समाधान के लिए किसानों से बात करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मलिक का यह बयान केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच आया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता मलिक ने कहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में यूपी पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों को गाजियाबाद से बाहर निकालने की कोशिश से स्थिति और खराब हो गई. 
0

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मलिक ने उसे फोन पर बताया, ''मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो संवैधानिक पद संभाल रहा है. मुझे इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. लेकिन यह किसानों का मुद्दा है, और मैं चुप नहीं रह सकता. मैंने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के जरिए इस मुद्दे को तुरंत हल करने का अनुरोध किया है.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''किसानों को अपमानित करके वापस नहीं भेजा जा सकता है. आप उन्हें अपमानित नहीं कर सकते और न ही उन्हें विरोध प्रदर्शन से वापस भेज सकते हैं. आपको उन्हें बातचीत में शामिल करना चाहिए.''

मलिक ने कहा,

  • ''किसानों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का काफी समर्थन है. उनके पास ताकत है. उन्हें व्यापकता दिखानी चाहिए और मुद्दों को हल करने के लिए चर्चा करनी चाहिए.''
  • ''पश्चिमी यूपी के किसान नेताओं ने कहा है कि वे इस मुद्दे को हल करने के लिए तैयार हैं. किसान तैयार हैं ... अगर सरकार की मंशा है, तो इसे सुलझाया जा सकता है.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ने स्थिति को बदतर बना दिया है, मलिक ने कहा, “निश्चित रूप से. गाजियाबाद वाली कार्रवाई ने किसानों को फिर से उकसाया है. देखिए, अब यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैल गया है. ”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×