ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार संशोधन पर ‘राजी’,किसान कानून वापस लेने पर अड़े,फिर होगी बैठक

कृषि कानूनों में सुधार को लेकर केंद्र और किसान संगठनों की हुई बैठक

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान आंदोलन को सुलझाने के लिए विज्ञान भवन में गुरुवार को हुई चौथे दौर की बैठक का भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. लेकिन इतना जरूर है कि सरकार का रुख पहले से नरम हुआ है, साथ ही सरकार किसानों के तेवर को देखते हुए कानूनों के कुछ पहलुओं पर उपाय करने को तैयार है, मतलब ये है कि कानून में संशोधन के लिए सरकार तैयार दिख रही है. लेकिन किसानों की तरफ से अब भी मांग यही है कि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और आंदोलन जारी रहेगा.

करीब 7 घंटे तक चली इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा कि एमएसपी में कोई भी बदलाव नहीं होगा. साथ ही सरकार की तरफ से किसानों से कहा गया कि वो उनके उठाए गए मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन पर विचार किया जाएगा. अब फैसला 5 दिसंबर को होने वाली पांचवीं बैठक में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपीएमसी को मजबूत बनाने की बात

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के साथ लंबी बैठक के बाद बाहर निकलकर कहा कि, किसानों और सरकार ने अपना पक्ष रखा. इस पूरी चर्चा से कुछ बिंदु निकाले गए हैं, जिन्हें लेकर किसानों की चिंता है. सरकार पूरे खुले मन से किसानों के साथ चर्चा कर रही थी. उन्होंने कहा,

“किसानों की चिंता है कि नए एक्ट से एपीएमसी खत्म हो जाएगी. भारत सरकार इस बात पर विचार करेगी कि एपीएमसी शसक्त हो. जहां तक नए एक्ट की बात है वहां प्राइवेट मंडियों का प्रावधान है. लेकिन जो एपीएमसी एक्ट के अंतर्गत और प्राइवेट मंडियां उनमें समानता हो, ये देखेंगे. जब मंडी के बाहर ट्रेड होगा तो वो सिर्फ पैन कार्ड से होगा.”
तीनों मंत्रियों ने सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से पहले कानून को लेकर मन में उठने वाले सवाल पूछे. लगभग सभी किसान प्रतिनिधियों ने सितंबर में बने तीनों कृषि कानूनों को हटाने के साथ प्रदूषण के लिए जुर्माने के नियम को निरस्त करने की मांग की. किसानों ने आगे आने वाले इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट पर भी नाराजगी जाहिर की.

किसान बोले- चलता रहेगा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस बैठक के बाद कहा कि सरकार से एमएसपी को लेकर अच्छी बातचीत हुई है. किसान नेताओं ने कहा कि हमें लगता है कि एमएसपी पर सरकार का स्टैंड अब सही होगा.

किसान नेताओं ने कहा कि उनकी मांग अब तक यही है कि सरकार कानूनों को वापस ले. या तो इन कानूनों में संशोधन करे. बैठक के बाद किसानों ने कहा कि सरकार से बातचीत आगे बढ़ी है, लेकिन आंदोलन को खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है ये आगे बढ़ता रहेगा.

किसानों के सीधे कोर्ट जाने पर भी विचार

कृषि मंत्री ने कहा कि, नए एक्ट में ये प्रावधान था कि अगर कोई विवाद होता है तो वो एसडीएम कोर्ट में जाएगा. किसानों की चिंता है कि उन्हें कोर्ट जाने की इजाजत दी जानी चाहिए. इस दिशा में भी सरकार विचार करने के लिए तैयार हैं. साथ ही पराली और विद्युद ऐक्ट को लेकर भी किसानों की शंका है. जिस पर सरकार चर्चा करने को तैयार है.

नए एक्ट से छोटे किसानों की जमीन को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की गई है. कोई भी किसान की जमीन की लिखापढ़ी नहीं कर सकता है. एमएसपी को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा,

“एमएसपी के मामले को लोग शंका से देखते हैं. लेकिन मैं आश्वासन देता हूं कि एमसपी चल रही थी, चल रही है और आने वाले कल में भी चलती रहेगी. इसका आश्वासन भी किसान भाइयों को दिलाया जाएगा.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब होगी अंतिम चरण की बातचीत

कृषि मंत्री ने बताया कि अब परसों फिर से बातचीत होगी और अंतिम निर्णय तक पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा कि, किसानों से अच्छे वातावरण में चर्चा हुई है. किसानों को सरकार ने संयम से सुना है और बिंदुओं पर सहमति बनी है.

आंदोलन खत्म करने को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि इसे लेकर अब तक कोई बात नहीं हुई है. लेकिन मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि लगातार सरकार बातचीत में है, इसीलिए आंदोलन समाप्त करें. ये किसानों के लिए भी अच्छा है और दिल्ली के नागरिकों को भी निजात मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×