ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान-सरकार की बैठक, अवॉर्ड वापसी और प्रदर्शन- 10 बड़ी बातें

केंद्र के साथ चल रही है किसान नेताओं की बैठक, कृषि कानून पर बिंदुवार चर्चा

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसान आंदोलन को खत्म करवाना केंद्र सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है. अब फिलहाल किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत जारी है. लेकिन किसानों का कहना है कि केंद्र के कृषि कानून उनके खिलाफ हैं और इन्हें रद्द किया जाना चाहिए. केंद्र के कानूनों के खिलाफ अब अवॉर्ड वापसी भी शुरू हो चुकी है. किसानों के मुद्दे को लेकर हरियाणा और पंजाब की राजनीति भी गरमा गई है. जानिए राजनीतिक बयानबाजी से लेकर प्रदर्शन तक, अब तक की 10 बड़ी बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 8वें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा है. इसी बीच केंद्र सरकार ने बिंदुवार तरीके से कानूनों पर चर्चा के लिए किसान नेताओं को फिर बुलाया. केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत जारी है.
  2. केंद्र से बातचीत के दौरान दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन जब ब्रेक हुआ तो किसानों ने खुद अपना लाया खाना खाया और सरकार के खाने का बहिष्कार किया.
  3. कृषि कानूनों के विरोध में NDA से अलग हो चुकी शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटा दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को लिखी एक चिट्ठी में किसानों के प्रति बर्ताव का जिक्र करते हुए विरोध में ये पुरस्कार लौटाया.
  4. शिरोमणि अकाली दल के ही दूसरे बड़े नेता और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढिंढ़सा ने भी इन कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि अभी ये अवॉर्ड वापसी काफी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि किसान संगठनों ने 7 दिसंबर को सभी लोगों से अपील की है कि वो अपने अवॉर्ड सरकार को वापस करें और किसानों के समर्थन में विरोध जताएं.
  5. किसानों के मामले को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए क्योंकि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
  6. कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात को लेकर अन्य राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अमरिंदर सिंह ईडी के डर से किसान आंदोलन को खत्म करवाना चाहते हैं. इसीलिए वो शाह के साथ मिलकर बैठक कर रहे हैं.
  7. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक लेटर लिखते हुए कहा कि संसद का विंटर सेशन बुलाया जाए और उसमें किसानों के विरोध को लेकर चर्चा की जाए. साथ ही इसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा की बात कही गई.
  8. किसान नेता भी सरकार से मांग कर चुके हैं कि वो स्पेशल पार्लियामेंट सेशन बुलाकर कृषि कानूनों को रद्द करने की पहल शुरू करें. ऐसा नहीं करने पर किसानों ने आंदोलन को बढ़ाने की मांग की है.
  9. किसानों के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी 4 दिसंबर को बैठक करेगी, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. ममता ने कहा कि केंद्र को इन कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए, नहीं तो पूरे देश में आंदोलन छिड़ सकता है.
  10. इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान की मौत हुई है. 60 साल के गुरजंत सिंह पिछले कई दिनों से इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक किसान प्रदर्शन से जुड़े 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×