ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारोबार करना हुआ आसान,वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट में भारत 100वें स्थान पर

भारत ने 10 में से 8 क्षेत्रों में किया सुधार-जेटली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड बैंक ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी कारोबार करने में आसानी को लेकर जारी ताजा रिपोर्ट में भारत को 100वें पायदान पर जगह दी है. भारत ने पूरे 30 पायदान की छलांग लगाई है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और तमाम क्षेत्रों में सरकार के सुधारों का जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेन्स की बड़ी बातें

  • भारत ने 10 में से 8 क्षेत्रों में किया सुधार
  • भारत 10 सबसे ज्यादा सुधार करने वाले देशों में शामिल
  • रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार करने वाला देश बना भारत
  • 3 क्षेत्रों में भारत की रैंकिंग टॉप 30 में
  • 2014 में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में भारत 142वें नंबर पर था
  • दो साल में 131 और 130वें नंबर पर
  • इस साल की रैंकिंग में भारत 100वें नंबर पर
  • माइनॉरिटी इनवेस्टमेंट के मामले में भारत चौथे पायदान पर
  • कंपनी लॉ और NCLT में जो बदलाव किए उनके नतीजे दिख रहे हैं
  • क्रेडिट उपलब्धता के मामले में भारत 29वें स्थान पर
  • बिजली कनेक्शन मिलने के मामले में भारत 29वें स्थान पर
  • टैक्स सिस्टम को लेकर 172वें स्थान से किया सुधार
  • दिवालिया होने के मामले सुलझाने में भारत की रैंकिंग 136 से 103 पर आई
  • नया कारोबार शुरू करने के मामले में भारत 156वें स्थान पर
  • कंपनी एक्ट में जो ऑनलाइन सुधार किए, उसका असर दिखना अभी बाकी

अरुण जेटली के संबोधन के दौरान कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री सुरेश प्रभु का वीडियो संदेश भी दिखाया गया. प्रभु ने आने वाले दिनों में कई और कारोबारी सुधारों की ओर इशारा किया. कुछ पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए वित्त मंत्रालय ने रिपोर्ट की अहम बातों को सामने रखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×