ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाले में 7 दिन बाद बोले जेटली, RBI और ऑडिटर्स पर फोड़ा ठीकरा

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा बैंकों की जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला सामने आने के 7 दिन बाद पहली बार वित्तमंत्री अरुण जेटली की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अरुण जेटली ने कहा है कि बैंकों के साथ घोटाला और धोखाधड़ी करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. वित्तमंत्री के मुताबिक जब मैनेजमेंट को अथॉरिटी दी जाती है तो उम्मीद की जाती है कि वो इसका सही और असरदार तरीके से इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की कीमत कंपनी और करदाताओं दोनों को चुकानी पड़ती है. इस तरह स्कैम बैंकिंग सिस्टम के लिए चैलेंज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री के मुताबिक पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि बैंक मैनेजमेंट की तरफ से अथॉरिटी का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है.

जेटली ने कहा ये सवाल भी उठता है कि ऑडिटर क्या कर रहे थे? अगर आंतरिक और बाहरी दोनों ऑडिटर इसे नहीं पकड़ पाए या फिर उन्होंने इससे मुंह फेर लिया तब मुझे लगता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशनल लोगों को अपना आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

वित्तमंत्री के मुताबिक निगरानी करने वाली एजेंसियों से भी चूक हुई है उन्हें भी अपने गिरेबान पर झांकना चाहिए और सुरक्षा का अतिरिक्त कवच बनाने के बारे में सोचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार की ये जिम्मेदारी है कि बैंकिंग सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वालों से कठोरता से निपटे.

वित्तमंत्री अरुण जेटली से पहले मोदी सरकार के कई मंत्री घोटाले पर सफाई दे चुके हैं. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके पहले पिछली यूपीए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया था.

0

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×