जम्मू-कश्मीर के 2 छात्रों के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. मामला राजौरी के बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी का है, जहां स्टूडेंट राष्ट्रगान बजने के समय उसके सम्मान में खड़े होने की बजाए बैठे-बैठे सेल्फी खींच रहे थे.
चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, तीन दिवसीय अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह चल रहा था. इस समारोह में राज्य गवर्नर एनएन वोहरा, राजौरी के डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और यूनिवर्सिटी के उपकुलपति भी मौजूद थे.
इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रगान शुरू किया गया, जिसमें 2 छात्र राष्ट्रगान के वक्त खड़े होने की बजाय सेल्फी खींच रहे थे.
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है-
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल ने कहा कि इस मामले पर हमने संज्ञान लिया है, आरोपियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)