ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: मंदिर हादसे में 110 की मौत, पाकिस्तान ने भी जताया शोक

केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के दौरान लगी.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल के मंदिर में हुए हादसे पर पाकिस्तान सरकार ने भी गहरा शोक जताया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शोक में डूबे परिवारों के प्रति सहानुभूति जाहिर करते हुए घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है.

1:31 PM , 10 Apr

हादसे के बाद मंदिर पहुंचे केरल के सीएम ओमन चांडी ने कहा है कि घायलों के इलाज के लिए यहां पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने भी इलाज में सहायता की पेशकश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:32 AM , 10 Apr

बर्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम को लेकर घटनास्थल के लिए पीएम मोदी रवाना. जल्द ही डॉक्टरों की यह टीम मंदिर हादसे में घायल हुए लोगों की चिकित्सा में जुटेगी.

वहीं केरल के गृह मंत्री ने घोषणा की है कि घायलों को हर तरह की मेडिकल सुविधा मुफ्त दी जाएंगी. इस बीच गंभीर रूप से घायल लोगों को कोल्लम से 65 किमी दूर त्रिवेंद्रम ले जाया जा रहा है.

कोल्लम हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने आज राहुल गांधी भी पुत्तिंगल जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस हादसे पर दुख व्यक्त कर चुकी हैं.

0
11:32 AM , 10 Apr

दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 96 हुई

10:31 AM , 10 Apr

मंदिर प्रशासन पर केस दर्ज

मंदिर परिसर से बाकी बचे पटाखों को हटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटाखों की आवाज 3.30 घंटे तक आती रही. एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में आतिशबाजी की इजाजत नहीं थी. जो पटाखे चलाए गए वो गैरकानूनी तरह से लाए गए थे.

इस मामले में मंदिर प्रशासन और विस्फोटक लाइसेंसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

आतिशबाजी के जलसे से झुलसा मंदिर परिसर

कोल्लम जिले के पारावूर टाउन में है ये मंदिर, जो कि तिरुअनंतपुरम से करीब 60 किलोमीटर दूर है. पुत्तु का मलयालम में मतलब पहाड़ी है. यहां के लोगों का मानना है कि इस इलाके में देवी का निवास है. इसलिए यह मंदिर बेहद मशहूर है.

मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए कई तरह की पूजाएं की जाती हैं. इस दौरान आतिशबाजी कॉम्पिटीशन भी होते हैं. रविवार तड़के हुई घटना के दौरान भी इसी तरह का एक कॉम्पिटीशन गैरकानूनी तरीके से चल रहा था.



केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के दौरान लगी.
हर नवरात्र यहां आतिशबाजी का कॉम्पटीशन होता है. (फोटो: एपी)

आतिशबाजी का कॉम्पटीशन देखने देश-विदेश के सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. हादसा भी आतिशबाजी कॉम्पटीशन के दौरान ही हुआ. बताया गया कि आतिशबाजी और म्यूजिक के शोर में ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं लगा कि मंदिर में आग लग गई है. जैसे ही आग की खबर फैली लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ लोग दबने से भी मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Apr 2016, 10:00 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×