ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: अंधेरी ईस्ट इलाके की एक दुकान में आग, 10 लोगों की मौत

मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग अभी फंसे हुए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, आग सुबह लगभग 4.15 बजे साकीनाका के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर एक दुकान में लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग 200 फुट की एक इमारत में लगी, जो ढह गई. दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ों, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया.

चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. दुकान में मौजूद पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×