ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री आवास परिसर में लगी आग पर पाया गया काबू

प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग में शाम 7 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की खबर है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग में शाम 7 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की खबर आई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि नौ लोक कल्याण मार्ग स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के बाहर मामूली सी आग लग गई, लेकिन इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास या कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है.

अब पीएमओ का ट्वीट आया है कि आग प्रधानमंत्री के निवास या ऑफिस एरिया में नहीं बल्कि एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी है.

(ये खबर अपडेट हो रही है)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएमओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. पीएमओ ने ट्वीट किया, “नौ लोक कल्याण मार्ग पर शार्ट सर्किट के चलते मामूली आग लग गई। ये (आग) प्रधानमंत्री के आवास या कार्यालय क्षेत्र में नहीं लगी थी, बल्कि लोक कल्याण मार्ग परिसर स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के पास लगी। आग अब काफी हद तक काबू में है.”

प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जिम्मे है.

प्रधानमंत्री का आवास सात लोक कल्याण मार्ग में है. उनके आवासीय परिसर में एसपीजी का एक कार्यालय भी हैं, जहां आग लगी. दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विसेज के अधिकारियों ने कहा कि उनके नियंत्रण कक्ष को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×