ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की उसी इमारत में फिर लगी आग, 20 मिनट की मशक्कत के बाद बुझी

दिल्ली की अनाज मंडी फिर से आग की लपटें

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में फिल्मीस्तान की जो इमारत में 43 लोगों के लिए कब्रगाह बन गई, उसी में फिर आग लगी. सोमवार सुबह 7.50 बजे लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी कि इमारत में फिर से आग लग गई है. तुरंत मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंची. लगभग बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नई आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा हैकि इमारत में रखे सामान में आग लगी.

0
दिल्ली की अनाज मंडी फिर से आग की लपटें
फिल्मीस्तान में आग बुझाने के लिए जाते फायर टेंडर
(फोटो: पीटीआई)

43 लोगों की मौत

दिल्ली में फिल्मीस्तान के पास अनाज मंडी, झांसी रोड पर कई मकानों में रविवार सुबह भयानक आग लग गई. अभी तक 43 लोगों की मौत हो गई. जिस जगह आग लगी, वहां आसपास होजरी, पॉलिथिन और कपड़े बनाए जाने की छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चल रही थीं. बताया जा रहा है कि इन्हीं में से एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इसके बाद आसपास धुंआ और आग फैल गई. ज्यादा मौतें दम घुटने से हुईं. वहीं एक बेकरी में दूसरी मंजिल पर कुछ लोगों की मौत झुलसकर हुई. जिस इलाके में आग लगी है, वहां बेहद संकरी गलियां हैं और घर काफी पास-पास बने हुए हैं.

केजरीवाल ने ऐलान किया है कि घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक 50 से ज्यादा लोगों को निकाला गया. आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी भी घायल हुआ. घायलों को सफरदरगंज, हिंदूराव और LNJP हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×