ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: दिल्ली में करोलबाग की फैक्ट्री में लगी आग,चार की मौत

धर्मपुरी बस बर्निंग केस में तीनों आरोपियों को जेल प्रशासन ने रिहा किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली: करोल बाग की एक फैक्ट्री में आग लगने से 4 की मौत

दिल्ली के करोल बाग की एक फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई. इसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. आग का कारण कपड़ों की लांड्री करने में इस्तेमाल किए जाने वाले लिक्विड का फैलना बताया जा रहा है.

पीटीआई के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि चारों लोग कपड़ों की लांड्री के धंधे से जुड़े हैं. घटना उस वक्त हुई जब वे लिक्विड को एक कंटेनर में डाल रहे थे. इस दौरान लिक्विड गिर गया और गर्म आयरन की चपेट में आने के कारण फैक्ट्री में आग लग गई. घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा चुका है.

सोर्स: PTI

धर्मपुरी बस बर्निंग केस में रिहा हुए दोषी

साल 2000 में हुए धर्मपुरी बस बर्निंग केस में दोषी पाए गए तीनों अपराधियों तमिलनाडु के वेल्लोर केंद्रीय जेल से छो़ड़ दिया गया है. बताया जा रहा है यह कार्रवाई एडीजी (जेल) के नोटिस के बाद की गई है.

धर्मपुरी बस बर्निंग केस में तीनों आरोपियों को जेल प्रशासन ने रिहा किया
जयललिता को अपराधी ठहराए जाने के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों में धर्मपुरी में बस जला दी गई थी
(फोटो: आईएएनएस)
पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता के एक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद AIADMK कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान धर्मपुरी जिले में पार्टी के मधु, मुनियप्पन और नेदुनतेझियान ने एक बस को आग लगा दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाती महाराज मामले में CBI आगे बढ़ाएगी जांच

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को दाती महाराज के खिलाफ रेप के मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाने को कहा है और उसकी रिपोर्ट ट्रायल कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने रखने को कहा है. दाती महाराज के केस को हाइकोर्ट ने पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर किया था. जिसका विरोध दाती महाराज के वकीलों ने किया था.

धर्मपुरी बस बर्निंग केस में तीनों आरोपियों को जेल प्रशासन ने रिहा किया
दाती महाराज के खिलाफ अपनी ही शिष्या के साथ रेप का आरोप
(फोटो: Facebook)
दाती महाराज ने हाईकोर्ट से इस ऑर्डर के रिव्यू की भी मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया है. सीबीआई को हालिया जांच को ही आगे बढ़ाने को कहा गया है.

सोर्स: NDTV

ओडिशा में कटे हाथ मिलने से सनसनी

ओडिशा के जजपुर के कलिंग नगर में 10 कटे हाथ मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है ये उन लोगों के हैं जो 2006 में एक स्टील प्लांट में किए गए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे और पुलिस फायरिंग में मारे गए थे. उस घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी.

पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त न हो पाने के कारण उनके हाथ काटे गए थे, ताकि फिंगर प्रिंट लिए जा सकें. इन्हें एक हॉस्पिटल में रखा गया था. लेकिन अचानक ये हाथ बाहर पहुंच गए.

सोर्स: टाइम्स न्यूज नेटवर्क

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×