ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए देश की पहली ट्रांसजेंडर जज से, लड़ी संघर्ष की लंबी लड़ाई  

पश्चिम बंगाल की जोइता मंडल की पहचान आज देश की पहली ट्रांसजेंडर जज के तौर पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की 30 वर्षीय जोइता मंडल की पहचान आज देश की पहली 'किन्नर' यानी ट्रांसजेंडर जज के तौर पर है. जोइता का जीवन में हार न मानने का जज्बा दिखाता है कि वह अपने संघर्ष से सबक लेकर समाज को एक नई सीख दे रही हैं. जोइता वृद्धाश्रम के संचालन के साथ रेड लाइट इलाके में रह रहे परिवारों की जिंदगियां बदलने में लगी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोइता के इस सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें लोक अदालत का न्यायाधीश नामांकित किया है. इस तरह वे देश की पहली 'किन्नर' न्यायाधीश हैं. मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं जोइता ने कई मुद्दों पर और खासकर किन्नर समाज और रेड लाइट इलाके में रहने वाले परिवारों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. साथ ही अपने जिंदगी के उन पलों को भी साझा किया, जब उन्होंने कई रातें रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर गुजारी थी.

पश्चिम बंगाल की जोइता मंडल की पहचान आज देश की पहली ट्रांसजेंडर जज के तौर पर है.
इंदौर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आईं जोइता
(फोटो: IANS)

परिवार से मिला बुरा बर्ताव

जोइता अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि वे भी अपने को आम लड़की की तरह समझती थीं. बचपन इसी तरह बीता, जब उम्र 18 साल के करीब थी, तब उनका भी मन दुर्गा पूजा के वक्त सजने संवरने का हुआ, वे ब्यूटी पार्लर जा पहुंचीं, लौटकर आई तो घर के लोग नाराज हुए, वे उसे लड़का मानते थे. उस वक्त उन्हें इतना पीटा गया कि वे चार दिन तक बिस्तर से नहीं उठ सकीं और इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी नहीं ले जाया गया.

“जब कॉलेज जाती थी तो सभी मेरा मजाक उड़ाया करते थे, इसके चलते पढ़ाई छोड़ दी. साल 2009 में मैंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. कहां जाउंगी कुछ भी तय नहीं था. इतना ही नहीं, एक रुपये भी पास में नहीं था. दिनाजपुर पहुंची तो होटल में रुकने नहीं दिया गया, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर रातें गुजारीं. होटल वाला खाना तक नहीं खिलाता, वह पैसे देकर कहता है कि हमें दुआ देकर चले जाओ.”
जोइता मंडल, ट्रांसजेंडर जज  
पश्चिम बंगाल की जोइता मंडल की पहचान आज देश की पहली ट्रांसजेंडर जज के तौर पर है.
समाज से तिरस्कार मिला तो घर छोड़ दिया
(फोटो: फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम किन्नर की तरह बिताई जिंदगी

जोइता बताती हैं कि दिनाजपुर में हर तरफ से मिली उपेक्षा के बाद उन्होंने किन्नरों के डेरे में जाने का फैसला किया और फिर उनके साथ रहते हुए वही सब करने लगीं जो आम किन्नर करते हैं, यानी बच्चे के पैदा होने पर बधाई गीत गाना, शादी में बहू को बधाई देने जाना. इस तरह उनके नाचने-गाने का दौर शुरू हो गया. लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.

विडियो देखें - राजस्थान में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर बनेगी पुलिस कॉन्स्टेबल

समाज सेवा में कदम रखते हुए जोइता ने साल 2010 में दिनाजपुर में एक संस्था बनाई जो किन्नरों के हक के लिए काम करती है. इसके बाद उन्होंने बुजुर्गो के लिए वृद्धाश्रम स्थापित किया. रेड लाइट इलाके में रहने वाली महिलाओं, उनके बच्चों के राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाए और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.
पश्चिम बंगाल की जोइता मंडल की पहचान आज देश की पहली ट्रांसजेंडर जज के तौर पर है.
जोइता ने संघर्ष के साथ अपनी पढ़ाई और समाज सेवा का काम जारी रखा
(फोटो: फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के आदेश ने बदली जिंदगी

जोइता 14 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहती है, "उस फैसले ने किन्नर समाज की जिंदगी में नई रोशनी लाई है. इस फैसले में उन्हें भी समाज का अंग मानते हुए महिला, पुरुष के साथ तीसरा जेंडर माना गया. इस फैसले ने लड़ने के लिए और ताकत दी. यह फैसला हमारे लिए किसी धार्मिक ग्रंथ से कम नहीं था. इसलिए मैंने उसे दिल में समा लिया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघर्ष से मिली सफलता

जोइता ने अपने अभियान को जारी रखा. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ताकत दी तो आठ जुलाई 2017 का दिन उनके लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें लोक अदालत का न्यायधीश नियुक्त कर दिया. जोइता कहती हैं कि उन्होंने हालात से हारना नहीं सीखा. वह हर मुसीबत को अपने लिए सफलता का नया रास्ता मानती हैं.

आज उन्हें इस बात का कतई मलाल नहीं है कि वे किन्नर हैं. जहां लोग उनका मजाक उड़ाते थे, आज उसी इलाके से जब वे सफेद कार से निकलतीं हैं, तो गर्व महसूस करती हैं.

ये भी पढ़ें - योगी के शहर गोरखपुर का ट्रैफिक सिस्टम संभाल रहे किन्नर

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×